इसी बहाने

Bye bye Spam Calls: जल्दी ही मिलने वाला है स्पैम कॉल से छुटकारा, जान लो सारी जानकारी

Bye bye Spam Calls: जल्दी ही मिलने वाला है स्पैम कॉल से छुटकारा, जान लो सारी जानकारी अब जल्द ही आपको उन अनजान कॉल से छुटकारा देखने के लिए मिल जाएगा जैसे ही आप नंबर देखते हैं और फोन उठाते हैं आप किसी झंझट में फंस जाते हैं दूरसंचार नियम की ओर से नहीं सिफारिश आई है कि सभी मोबाइल फोन नेटवर्क पर कॉलिंग नेम डिस्प्ले सर्विस लागू की जाए।

Bye bye Spam Calls:इसके तहत सभी स्मार्टफोन मोबाइल नेटवर्क पर कॉलिंग करते समय डिस्प्ले की सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी जिससे आपके स्मार्टफोन पर कॉल करने वाले व्यक्ति या कंपनी का नाम दिखाई देगा इसी के साथ शुक्रवार को जारी जानकारी में कहा गया कि सरकार को इसे सुनिश्चित करना चाहिए की 6 महीने के बाद से बेचे जाने वाले सभी उपकरणों में CNP फीचर हो इसी के साथ आने वाले समय में यह विकल्प इनेबल रहेगा ।

108MP कैमरा कॉलिटी के साथ पेश होगा POCO का 5G phone 8000mAH की धांसू बैटरी के साथ

Bye bye Spam Calls: जल्दी ही मिलने वाला है स्पैम कॉल से छुटकारा, जान लो सारी जानकारी

जैसे ही आपके स्मार्टफोन पर किसी का नंबर दिखाता है और आप उसे उठाते हैं तो आप किसी समस्या में फस सकते हैं जिसके अंतर्गत यह नई सुविधा आपके स्मार्टफोन पर आने वाली कॉल की जानकारी व्यक्ति का नाम अथवा कंपनी का नाम पहले ही बता देगा जिससे आप किसी गलत कॉल को ना उठा सके।

अश्विनी वैष्णव द्वारा बताया गया कि फोन करने वाले को जानना चाहिए कि कॉल किसके द्वारा करी गई है इसके तहत कई तरह की काल से शामिल है अन्यथा वह व्हाट्सएप्प कॉल हो फेस टाइम हो अन्य ओट कॉल हो।

128GB स्टोरेज वाला OnePlus का 5G स्मार्टफोन होने जा रहा लॉन्च मात्र 4,217 रूपए में

इस जानकारी में बताया गया कि व्यवसायों अथवा डेली मार्क्स द्वारा जारी किए जाने वाले 140 नंबर सीरीज के सभी कोर्स पर कॉल करने की संस्था का नाम दिखाई देगा।

Back to top button