katniमध्यप्रदेश

सतगुरु की कृपा से हम सभी को सदमार्ग पर चलने की शक्ति और समाज सेवा का सतत प्रेरणा-स्रोत मिलता रहे -सांसद विष्णु दत्त शर्मा

सतगुरु की कृपा से हम सभी को सदमार्ग पर चलने की शक्ति और समाज सेवा का सतत प्रेरणा-स्रोत मिलता रहे -सांसद विष्णु दत्त शर्म

कटनी/माधव नगर।भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में, खजुराहो सांसद  वी.डी. शर्मा जी के नेतृत्व में चल रहे सेवा कार्यों के तहत सभी सदस्यों सहित आज हरे माधव दरबार साहिब पहुंचे और हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी से कृपा आशीष प्राप्त की। साहिबान जी ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए भारत माता एवं सनातन धर्म के सेवा में सदैव तत्पर रहने हेतु आशीर्वचन भी फरमाए।  संसद वी.डी. शर्मा ने 09–10 अक्टूबर को होने वाले हरे माधव वर्सी पर्व के समस्त प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से करवाने की जिम्मेदारी लेते हुए प्रभु सतगुरु जी के आशीर्वाद प्राप्त किया। सतगुरु दर्शन के दौरान कटनी भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी,कटनी महापौर प्रीति सूरी, कटनी नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, कटनी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी सहित पार्षद गण एवं मातृ शक्ति की उपस्थिति रही

Back to top button