प्रियदर्शनी बस स्टेन्ड में मूलभूत सुविधाओं के लिए बस ऑपरेटर ने आयुक्त को दिया ज्ञापन

प्रियदर्शनी बस स्टेन्ड में मूलभूत सुविधाओं के लिए बस ऑपरेटर ने आयुक्त को दिया ज्ञाप
कटनी- प्रियदर्शनी बस में मूलभूत सुविधाएं को लेकर बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने आज नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया है जिसमें बताया कि बस स्टेन्ड अपने नाम से बिल्कुल उल्टा है, यहाँ यात्रियों एवं बसों के लिए मूलभूत समस्याओं का पूर्णतः अभाव है, जब कि किसी भी शहर का बस स्टेन्ड शहर का प्रवेश द्वार होता है और शहर की व्यवस्थाओं का आकंलन होता है। प्रियदर्शनी बस स्टेन्ड शापिंग काम्पलेक्स ज्यादा है जिससे नगर पालिक निगम को बहुत बढे राजस्व की प्राप्ति होती है। अभी जुलाई से किसी नए ठेकेदार को ठेका दिया गया है जो पूरी फौज के साथ मनमानी वसूली पूरी रंगदारी के साथ बसूलने के लिए तत्पर है।
समस्त बस आपरेटर मांग करते है जिन्हें तत्काल पूरी करने हमको बस खड़ी करने के लिये जगह दी जाये नही तो हमको हमारे ओटोरियम वाली जगह दी जाये जो कि पूर्व कलेक्टर अजीता बाजपेयी जी द्वारा बस ऑपरेटर को दी गई थी। हम सभी शुल्क तभी देंगे जब बस स्टेन्ड को शांपिग काम्पलेक्स मुक्त किया जाये जैसे जबलपुर में है। बस स्टेन्ड को अतिक्रमण मुक्त किया जाये। बस स्टेन्ड में ऑटो वालो का प्रवेश बन्द किया जाये। बस घोने के लिये बस स्टेन्ड में एक वॉशिंग ऐरिया दिया जाये। बस स्टेन्ड में 4 गार्ड दिया जाये जो हमारी खड़ी हुई बसों की देखरेख कर सके। ऐसी प्रतीक्षालय एवं बस डिस्पले बोर्ड दिया बोर्ड दिया जाये ,वसूली करने वाले सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरीफेकेशन अति अनिवार्य किया जाये बस स्टेन्ड विचरण करते जानवरो और साबों से मुक्त किया जाये। बस स्टेन्ड में नित्य सफाई कराई जाये जो अभी महीने में शायद ही एक बार होती है। बस स्टेन्ड में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था यात्रियों के लिए किया तत्काल उपरोक्त बिंदुओं की मांगों को पूरा करने की मांग की गयी l