katniमध्यप्रदेश

कटनी: बड़वारा मे खेत की रखवाली कर रहे दंपति की नृशंस हत्या, क्षेत्र में सनसनी

कटनी: खेत की रखवाली कर रहे दंपति की नृशंस हत्या, सनसन

​कटनी। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनहरा ग्राम में खेत की रखवाली कर रहे एक दंपति की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह दोनों पति-पत्नी खून से लथपथ, मृत अवस्था में पाए गए, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
​जानकारी के अनुसार, मृतक लल्लू राम कुशवाहा (40 वर्ष), पिता लखन लाल कुशवाहा, बिजौरी ग्राम निवासी,अपनी पत्नी प्रभा कुशवाहा करीब 35 वर्षीय और करीब 13 वर्षीय पुत्री रश्मि के साथ लंबे समय से सुनहरा ग्राम में संत कुमार श्रीवास नामक व्यक्ति के खेत की रखवाली का काम करते थे।
​बताया जाता है कि शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण जब खेत के पास से गुजरे तो उन्होंने लल्लू राम और प्रभा कुशवाहा को खेत पर बने घर पर खून से सने हुए मृत पाया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
​सूचना मिलने के बाद बड़वारा थाना पुलिस तत्काल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया। आवश्यक पंचनामा कार्यवाही पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
​इस संबंध में बड़वारा थाना प्रभारी के. के. पटेल ने बताया, प्रथम दृष्टया जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतकों के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। हत्या किस हथियार से की गई और इसके पीछे क्या मंशा थी, इन सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।

Back to top button