jabalpurLatest

Breaking जबलपुर में पुलिस अधिकारी ने फोड़े वाहनों के कांच? गौर चौकी अंतर्गत आकर्ष इंकलेव की घटना VIDEO वायरल

जबलपुर में पुलिस अधिकारी ने फोड़े वाहनों के कांच, बरेला की गौर चौकी अंतर्गत आकर्ष इंकलेव की घटना

कल जबलपुर से एक अजीबोगरीब खबर मिली थी। यहां एक पुलिस अधिकारी घरों के बाहर खड़े वाहनों के कांच फोड़ते नजर आ रहे हैं। घटना बरेला की गौर चौकी अंतर्गत आकर्ष इंकलेव की बताई गई। बाद में पता लगा कि यह अधिकारी चौरई थाना प्रभारी संजय भलावी थे। जिन्होने अपने पड़ोसियों की 8 कारों का कांच फोड़ा। मिली जानकारी के अनुसार संजय भलावी को छिंदवाड़ा एसपी ने सडपेंड कर दिया है।

यह गोरा बाजार थाना के पूर्व थाना प्रभारी जो अभी छिंदवाड़ा जिले के किसी स्थान में पदस्थ बताए गए हैं। इस पुलिस अधिकारी ने ऐसा क्यों किया फिलहाल पता नहीं लग रहा पर इतना जरूर वीडियो में नजर आ रहा है कि कोई व्यक्ति गाड़ियों के कांच फोड़ रहा है और दो पुलिस वाले उसे सर कह कर सम्बोधित कर रहे हैं। बहरहाल इससे यहां के बाशिंदे काफी डरे सहमे बताए गए हैं। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है हालांकि यशभारत डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

जानकारी के मुताबिक संजय भलावी कल रात को ही छिंदवाड़ा से छुट्टी लेकर जबलपुर आए थे। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने इस कदर शराब की थी कि वहकर नहीं चला पा रहे थे। उन्हें लगा कि सड़क पर खड़ी कार के चलते उनकी कार कॉलोनी के अंदर नहीं जा पा रही है। इसके बाद संजय अपनी कार से उतरे और कॉलोनी में खड़ी 8 से 10 गाड़ियों पर पत्थर मारकर उनका कांच तोड़ दिया।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए छिंदवाड़ा एसपी को रिपोर्ट भेजी है।

news updating…

Back to top button