katniमध्यप्रदेश
ब्रेकिंग- पांच दिन से लापता युवक की कुए में मिली लाश परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ब्रेकिंग- पांच दिन से लापता युवक की कुए में मिली लाश परिजनों ने लगाया हत्या का आरो
कटनी ब्रेकिंग- माधव नगर थाना क्षेत्र के लखेरा निवासी पांच दिनों स्व लापता युवक का आज सुबह सुबह कैलडिरीज फैक्ट्री समीप सूखे कुए में शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फेल गई घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई घटना की जानकारी माधव नगर पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा युवक का शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है मिली जानकरी के अनुसार लखेरा राहुल वंशकार उम्र लगभग 25 वर्ष जो कि पिछले पांच दिनों से लापता रहा जिसका शव आज घर के पास ही कुए में मिला है परिजनों ने आरोप लगाया है कि राहुल की किसी के द्वारा हत्या कर कुए में फेंका गया है हालांकि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच kar रहीं है







