Latest

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप(रायल) तत्वाधान में सत्कार गार्डन में शुरू हुआ बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेन्ट, समापन कल रविवार को

कटनी(YASHBHARAT.COM)। दिगंबर जैन सोशल गु्रप(रायल) द्वारा सत्कार गार्डन मेें बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गतदिवस हुआ। शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, सुभाष जैन, पंचायत अध्यक्ष संजय जैन, अनुराग जैन, अधिवक्ता मिथलेश जैन, मगन जैन, अनूप सिंघई, अंकित जैन, सिद्धार्थ जायसवाल, सिद्धांत जैन, संजय सिंघई उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने आचार्य श्रीजी के तेलचित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया। इसके पश्चात संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत दुपट्टा उढ़ाकर कर स्वागत किया। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने टूर्नामेंट में भाग ले रहीं टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया। संस्था के संस्थापक सदस्य अंकित जैन व संस्था अध्यक्ष आकेत जैन ने बतलाया कि मैच में 8 टीमें भाग ले रहीं है। प्रत्येक टीम में 10.10 सदस्य हैं। संस्था सदस्यों ने बताया कि टूर्नामेंट समापन 18 जनवरी, रविवार को शाम 6 बजे होगा।

 

Back to top button