Latest

बिहार की जीत हमारी, अब बंगाल की बारी”: सुवेंदु अधिकारी के दावे के पीछे कितनी सच्चाई, TMC पर क्या होगा असर?

बिहार की जीत हमारी, अब बंगाल की बारी”: सुवेंदु अधिकारी के दावे के पीछे कितनी सच्चाई, TMC पर क्या होगा असर?

बिहार की जीत हमारी, अब बंगाल की बारी”: सुवेंदु अधिकारी के दावे के पीछे कितनी सच्चाई, TMC पर क्या होगा असर?। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. अभी तक के रुझानों में एनडीए प्रचंड जीत दर्ज करता दिख रहा है. उसके खाते में 200 से ज्यादा सीटें आती दिख रही हैं. इसमें बीजेपी सबसे पार्टी बनकर उभरी है. ये रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो अभी तक के जीत के सभी रिकॉर्ड टूटेंगे।

इससे भी अहम बात ये है कि बिहार के नतीजे बीजेपी के लिए आगामी चुनावों में मनोवैज्ञानिक बढ़त भी दिलाते सकते हैं. खासकर बंगाल में, जिस पर चर्चा और दावे भी शुरू हो गए हैं. पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बिहार चुनावों में एनडीए पर कहा, एक ही नारा है- ‘बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है।

अधिकारी के बयान से साफ है कि आने वाले दिनों में बीजेपी इस बात का दावा करती दिख सकती है कि पूर्वी भारत में हवा उसके पक्ष में है. यह मनोवैज्ञानिक बढ़त टीएमसी शासित बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा सकती है. खासकर इसका असर अनडिसाइडेड वोटर्स पर भी पड़ सकता है।

Back to top button