FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर को अलीनगर से BJP का टिकट, पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट

Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर को अलीनगर से BJP का टिकट, पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट

Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर को अलीनगर से BJP का टिकट, पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में लोकगायिका मैथिली ठाकुर का भी नाम है. बीजेपी ने मैथिली को अलीनगर से उम्मीदवार बनाया है. मैथिली ने मंगलवार को बीजेपी का दामन थामा था।

Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर को अलीनगर से BJP का टिकट, पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि मैथिली दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं और आज बीजेपी ने उन्हें यहां से टिकट भी दे दिया.

बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में मैथिली के अलावा बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को टिकट दिया है. हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार को बीजेपी ने टिकट दिया है. इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवार उतारे थे. वहीं दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम हैं. कुल मिलाकर बीजेपी ने अब तक 83 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है.

किसको कहां से मिली टिकट

विधानसभा का नामउम्मीदवार का नाम
1अलीनगरमैथिली ठाकुर
2हायाघाटरामचंद्र प्रसाद
3मुजफ्फरपुररंजन कुमार
4गोपालगंजसुभाष सिंह
5बनियानपुरकेदारनाथ सिंह
6छपराछोटी कुमारी
7सोनपुरविनय कुमार सिंह
8रोसड़ा (SC)बीरेंद्र कुमार
9बाढ़सियाराम सिंह
10अगिआंव (SC)महेश पासवान
11शाहपुरराकेश ओझा
12बक्सरआनंद मिश्रा, पूर्व IPS

अलीनगर सीट के बारे में जानिए

बीजेपी ने मैथिली को जिस अलीनगर से उम्मीदवार बनाया है. वहां का सियासी इतिहास बड़ा ही रोचक है. दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. यह सामान्य कोटे वाली सीट है. 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट पहली बार अस्तित्व में आई. 2020 के चुनाव में वीआईपी के मिश्री लाल यादव ने आरजेडी के विनोद मिश्रा को हराया था. मिश्री लाल को 61082 वोट मिले थे जबकि विनोद मिश्रा 57981 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. इसके अलावा 2010 और 2015 के चुनाव में यह सीट RJD के खाते में गई थी. अब्दुल बारी सिद्दीकी दो बार लगातार यहां से चुनाव जीते थे. इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद 2010 में पहली बार चुनाव हुआ था।

 

Back to top button