अजब गजबFEATUREDLatestउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

Delhi Blast में बड़ा खुलासा: फरीदाबाद से पकड़ी गई डॉक्टर शाहीन शाहिद, जैश की लेडी कमांडर- पहली तस्वीर आई सामने

Delhi Blast में बड़ा खुलासा: फरीदाबाद से पकड़ी गई डॉक्टर शाहीन शाहिद, जैश की लेडी कमांडर- पहली तस्वीर आई सामने

Delhi Blast में बड़ा खुलासा: फरीदाबाद से पकड़ी गई डॉक्टर शाहीन शाहिद, जैश की लेडी कमांडर- पहली तस्वीर आई सामने। दिल्ली में ब्लास्ट से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों से कई डॉक्टर गिरफ्तार किए गए थे. दिल्ली ब्लास्ट को लेकर भी ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें डॉ उमर का हाथ था। वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के आरोप में महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार कियाा गया था. इसकी पहली तस्वीर सामने आई है।

Delhi Blast में बड़ा खुलासा: फरीदाबाद से पकड़ी गई डॉक्टर शाहीन शाहिद, जैश की लेडी कमांडर- पहली तस्वीर आई सामने

डॉक्टर शाहीन शाहिद को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि वह जैश की लेडी कमांडर है। इसको ही “जमात-उल-मोमिनात” की भारत में कमान सौंपी गई थी.जिसमें महिलाओं को मनोवैज्ञानिक युद्ध, प्रचार और फंडिंग जैसे कार्यों में शामिल किया जा रहा है।

कौन है डॉ. शाहीन शाहिद

डॉ. शाहीन शाहिद लखनऊ की रहने वाली है. यह फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में काम करती है. फरीदाबाद पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी हुई थी. यह मुजम्मिल की निशानदेही पर थी. जिसने अपनी कार में AK-47 छिपाने की इजाजत दी थी।

जांच में पता चला कि वह भी इसी आतंकी नेटवर्क का हिस्सा थी. जैश-ए-मोहम्मद के हेड मसूद अजहर की बहन सहीदा अज़हर के संपर्क में थी. उसी के इशारे पर हिंदुस्तान में जैश के लिए आतंक की महिला ब्रिगेड तैयार कर रही थी. जैश के जमात उल मोमिनात संगठन से जुड़ी हुई थी।

दिल्ली ब्लास्ट के घेरे में डॉक्टर

दिल्ली में सोमवार शाम को हुए ब्लास्ट के बाद से ही देश के कई डॉक्टर घेरे मे हैं. अब तक कई डॉक्टरों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ कई डॉक्टर जांच एजेंसियों के रडार पर हैं. लखनऊ से लेकर कश्मीर तक ब्लास्ट के बाद से ही छापेमारी की जा रही है।

जांच एजेंसियों का मानना है कि ये सभी डॉक्टर एक साथ जुड़े हुए हैं. इन्हीं ने ही दिल्ली में ब्लास्ट को अंजाम दिया है. फिलहाल अभी तक इस मामले में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जांच एजेंसियां अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हुई हैं।

Back to top button