Latestमध्यप्रदेश
Big Breaking चुनावी सख्ती के बीच नदीपार के पास युवक को नकाबपोशों ने मारी गोली

कटनी के नदीपार के पास युवक को कुछ युवकों ने गोली मार दी। घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। चुनाव की सख्ती और धरपकड़ के बीच घटना पुलिस पर सवाल खड़ा कर सकती है।
जानकारी के अनुसार बस स्टैंड नदी पार में मुक्तिधाम के पास खड़े रहे तभी दो आदमी बुलेट आये नकाबपोश रहे तभी अचानक गोली से फायर कर दिया घायल को बस स्टैंड पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल विवेक कुशवाहा उम्र लगभग 28 वर्ष राजीव गांधी वार्ड निवाशी है युवक ने कुछ संदिग्ध लोगों के नाम भी पुलिस को बताए है।
न्यूज़ अपडेटिंग..