LatestFEATUREDkatniमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

कैमोर हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: देर रात पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी घायल

कैमोर हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: देर रात पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी घायल

कटनी। कैमोर हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। देर रात हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अकरम और प्रिंस जोसेफ गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने कजरवारा क्षेत्र के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी कैमोर में हुई हत्या की वारदात के बाद से फरार थे। पुलिस लगातार उनकी तलाश में थी और देर रात उन्हें पकड़ने में सफलता मिली।

Back to top button