FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

स्कूल में बड़ा हादसा: एसिड की बोतल फटने से दो छात्राओं की आंखें झुलसीं, परिजनों ने किया हंगामा

स्कूल में बड़ा हादसा: एसिड की बोतल फटने से दो छात्राओं की आंखें झुलसीं, परिजनों ने किया हंगामा

स्कूल में बड़ा हादसा: एसिड की बोतल फटने से दो छात्राओं की आंखें झुलसीं, परिजनों ने किया हंगामा। नगर के चमन बाजार स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल में सोमवार को विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण दो मासूम छात्राएं एसिड का शिकार हो गईं।

स्कूल में बड़ा हादसा: एसिड की बोतल फटने से दो छात्राओं की आंखें झुलसीं, परिजनों ने किया हंगामा

शिक्षण कक्ष में एक टेबल पर रखी एसिड की एक बोतल टेबल के हिलने से जमीन पर गिरकर फूट गई, जिस कारण बोतल में भरा एसिड उड़कर दो छात्राओं की आंखों में चला गया, जिन्हें उपचार के लिए सोनकच्छ और देवास के अस्पतालों में ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार विद्यालय में बाथरूम सफाई के लिए एक बोतल एसिड बुलवाया था, जो एक कक्षा में टेबल पर रखा हुआ था। उसी कक्षा में कुछ बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। उस समय पढ़ा रही शिक्षिका द्वारा जब टेबल को आगे पीछे किया तब एसिड की बाटल अचानक गिरकर फूट गई।

Back to top button