katniमध्यप्रदेश

विवेकानंद वार्ड में 45.80 लाख की लागत से डामर रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न,नगरवासियों ने बैंड-बाजों के साथ किया महापौर सहित जनप्रतिनिधियों का आत्मीय स्वागत, क्षेत्र में दिखा उत्साह

विवेकानंद वार्ड में 45.80 लाख की लागत से डामर रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न,नगरवासियों ने बैंड-बाजों के साथ किया महापौर सहित जनप्रतिनिधियों का आत्मीय स्वागत, क्षेत्र में दिखा उत्सा

*लंबे समय से चली आ रही सड़क निर्माण की मांग को मिला साकार रूप*

कटनी। नगर निगम कटनी का सतत प्रयास है कि शहर के प्रत्येक वार्ड तक विकास की रोशनी पहुँचे और नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी उद्देश्य को लेकर नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में योजनाबद्ध तरीके से निर्माण एवं विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे शहर का आधारभूत ढांचा सशक्त हो रहा है और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हो रही हैं।

इसी क्रम में रविवार को विवेकानंद वार्ड अंतर्गत लगभग 45.80 लाख की लागत से डामर रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, क्षेत्रीय पार्षद एमआईसी सदस्य सुरेंद्र गुप्ता,मेयर इन काउंसिल सदस्य लोकनिर्माण प्रभारी डॉ रमेश सोनी ,जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। भूमिपूजन के साथ ही क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही सड़क निर्माण की मांग को मूर्त रूप मिला।

*नगरवासियों ने जताया आत्मीय स्वागत, दिखा जनसमर्थन*

इस दौरान नागरिकों ने बैंड-बाजों के साथ महापौर सूरी व जनप्रतिधियों का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया तथा नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला और नागरिकों में विशेष उत्साह नजर आया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि शहर के सभी वार्डों का संतुलित एवं समान विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती हैं और बेहतर सड़कों से न केवल आवागमन सुगम होता है, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक गतिविधियों को भी गति मिलती है। महापौर ने कहा कि एक महिला जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन यदि शहर की महिलाएँ, बहनें और नागरिक उनके साथ खड़े हैं, तो वे हर चुनौती का डटकर सामना करते हुए कटनी के विकास को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम का लक्ष्य कटनी को एक स्वस्थ, स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित करना है।

क्षेत्रीय पार्षद ने अपने संबोधन में 45.80 लाख की लागत से होने वाली डामर रोड निर्माण कार्य के लिए महापौर का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य लंबे समय से क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांग थी, जो अब पूर्ण होने जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और वार्ड के समग्र विकास को नई गति प्राप्त होगी। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में किए गए एवं प्रस्तावित अन्य विकास कार्यों के लिए भी महापौर एवं नगर निगम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, सुमन राजू माखीजा, गोविंद चावला, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव, पूर्व पूर्व महापौर श्री डी.डी. बैनर्जी, पूर्व पार्षद श्री राजू माखीजा, श्री डब्बू रजक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे। सभी ने विकास कार्यों को जनहितकारी बताते हुए नगर निगम की सराहना की।

*युवा प्रतिभा को मिला प्रोत्साहन*

इस अवसर पर महापौर ने विवेकानंद वार्ड की बेटी कुमारी अनुष्का गर्ग, जो फुटबॉल की एक होनहार एवं प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और जिन्होंने प्रदेश स्तर पर कटनी का गौरव बढ़ाया है, का सम्मान कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। साथ ही निरंतर लगन,अनुशासन और मेहनत के साथ आगे बढ़ते हुए शहर व जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर तक रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

*धार्मिक आस्था के साथ नगर मंगल की कामना*

भूमिपूजन कार्यक्रम के उपरांत महापौर श्रीमती सूरी सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित नगरवासियों ने वार्ड स्थित श्रद्धा का केंद्र श्री त्रिलोकीनाथ मंदिर पहुँचकर भगवान शिव एवं माता पार्वती के विधिवत दर्शन किए। इस अवसर पर सभी ने शहर की सुख-समृद्धि, शांति एवं निरंतर विकास के लिए मंगलकामना की तथा नगर के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की।

कार्यक्रम के अंत में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीसी रोड निर्माण कार्य गुणवत्ता के सभी निर्धारित मानकों का पालन करते हुए समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि नागरिकों को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सके और क्षेत्र में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कार्यक्रम के दौरान आशीष मिश्रा,रामअवतार पाठक,अशोक पांडेय,दिनेश बर्मन,मुकेश बर्मन,अशोक पाठक,राकेश गुप्ता,महेंद्र सिंह,भोला साहू,कुमारी अनुष्का गर्ग,सुषमा मण्डल,नीलू बड़गैया,पारो गोस्वामी,मंजू गोस्वामी,अनीता निगम सहित अन्य गणमान्य नागरिक व क्षेत्रीय जनों की मौजूदगी रही।

Back to top button