
ट्रंप के टैरिफ वार के बीच बाजार ने दिखाया दम, निवेशकों को 4.5 लाख करोड़ का फायदा। गुरुवार को करीब डेढ़ बजे तक शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली और 9 मई के बाद दोनों ही इंडेक्स लोअर लेवल पर पहुंच गए. जहां सेंसेक्स 80 हजार अंकों के नीचे दिखाई दिया. वहीं निफ्टी भी 24,350 अंकों के नीचे आ गया था. उसके बाद शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली और दिन के लोअर लेवल से सेंसेक्स 900 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दिया।
ट्रंप के टैरिफ वार के बीच बाजार ने दिखाया दम, निवेशकों को 4.5 लाख करोड़ का फायदा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ से गुरुवार को शेयर बाजार काफी खौफजदा था, एक समय पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. उसके बाद शेयर बाजार में यू—टर्न देखने को मिला. दोपहर डेढ़ बजे के बाद से शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली. बाजार बंद होने से कुछ मिनट पहले तक सेंसेक्स 120 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दिया. शेयर बाजार बंद हुआ तो हरे निशान पर था.
इसका मतलब है कि दो घंटे में सेंसेक्स में दिन के लोअर लेवल से 800 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. खास बात तो ये है कि निवेशकों इन दो घंटों में करीब 4.50 लाख करोड़ रुपए की कमाई हुई है. जानकारों की मानें तो शेयर बाजार में ये यूटर्न सिर्फ अमेरिकी टैरिफ के 27 अगस्त तक होल्ड हो जाने से देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिले हैं?
चार घंटे से ज्यादा का खौफ
गुरुवार को जब शेयर बाजार ओपन हुआ तो उस पर ट्रंप के एक्सट्रा 50 फीसदी टैरिफ का भार था. टैरिफ का खौफ शेयर बाजार पर चार घंटे से ज्यादा का खौफ देखने को मिला. आंकड़ों को देखें तो सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ 80,262.98 अंकों पर ओपन हुआ जो लगातार बढ़ता गया. करीब डेढ़ बजे सेंसेक्स 732 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 79,811.29 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया. करीब 3 महीने यानी 9 मई के बाद पहली बार सेंसेक्स 80 हजार अंकों से नीचे देखा गया। ट्रंप के टैरिफ वार के बीच बाजार ने दिखाया दम, निवेशकों को 4.5 लाख करोड़ का फायदा