अजब गजबFEATUREDLatestराष्ट्रीय

भालू ने शिक्षक पर किया हमला, बचाव में उतरे चरवाहे को भी मार डाला

भालू ने शिक्षक पर किया हमला, बचाव में उतरे चरवाहे को भी मार डाला

भालू ने शिक्षक पर किया हमला, बचाव में उतरे चरवाहे को भी मार डाला। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक शिक्षक और युवक की भालू के हमले में जान चली गई. वन विभाग ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही गांव वालों से सतर्क रहने और जंगल में न जाने की अपील की है।

PM Modi MP Visit: धार से दिया स्वदेशी का संदेश, बोले– त्योहारों में देशी सामान खरीदें, दुकानों पर लगाएं ‘गर्व से कहो, ये स्वदेशी है

भालू ने शिक्षक पर किया हमला, बचाव में उतरे चरवाहे को भी मार डाला

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भालू के हमले में एक शिक्षक और युवक की जान चली गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना पूर्वी सरई वन क्षेत्र के खनुआ जंगल की बताई जा रही है. घटनास्थल पर ही शिक्षक और युवक की जान चली गई. भालू के हमले में हुई मौतों के बाद से इलाके में डर और दहशत फैल गई है.

ये पूरी घटना मंगलवार की है. भालू के हमले में मरने वाले शिक्षक का गणेश बैस (45) और युवक का नाम हीरा अगरिया है. पूर्वी सरई वन क्षेत्र के खनुआ जंगल में हीरा अगरिया और शिवकुमार पटेल दोनों युवक बकरी चराने गए थे. वो जंगल में बकरियां चरा रहे थे. पास ही में स्कूल में शिक्षक गणेश बैस बैठे थे. उन पर भालू ने हमला बोल दिया. भालू के हमले से डरे शिक्षक ने शोर मचााया.

भालू लगातार दोनों पर हमला करता रहा

शिक्षक का शोर बकरी चरा रहे हीरा अगरिया और शिवकुमार पटेल के कानों तक पहुंचा. इसके बाद दोनों भागते हुए मौके पर आए. उन्होंने देखा कि भालू शिक्षक पर हमला कर रहा था. इसके बाद हीरा अगरिया ने हिम्मत दिखाई और शिक्षक को बचाने के लिए आगे गया, लेकिन भालू ने उस पर भी हमला कर दिया. भालू लगातार दोनों पर हमला करता रहा, तभी शिवकुमार ने दोनों को बचाने का प्रयास किया.

वन विभाग ने लोगों से की ये अपील

भालू ने शिवकुमार पर भी हमला कर दिया. शिवकुमार गणेश बैस और हिरा अगरिया को बचा नहीं पाया. भालू के हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का पता चलते ही वन विभाग की टीम और गांव वाले मौके पर पहुंचे. फिर घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. वहीं वन विभाग ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही गांव वालों से सतर्क रहने और जंगल में न जाने की अपील की है।भालू ने शिक्षक पर किया हमला, बचाव में उतरे चरवाहे को भी मार डाला

Back to top button