सावधान कहीं एआई तो नहीं आपकी गर्लफ्रैंड, सब चाहते हैं ऐसी ही हो लाइफ पार्टनर, देख लो व्हाट्सएप के नए टूल को। 26 साल की पूजा चाहती है कि उसका साथी ऐसा हो जो उसकी खूब केयर करे, उसका ख्याल रखे और उसकी हर बात माने. जब वो कुछ कहे तो उसकी सारी बातें सुनने के लिए मौजूद रहे और उसके नखरे उठाए, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या पूजा को अपने सपनों का ‘राजकुमार’ मिलेगा…?
वहीं 25 साल का अंकित कहता है कि वो ऐसी गर्लफ्रेंड चाहता है जो उसे किसी बात को लेकर रोके-टोके नहीं और बेहद अंडरस्टैंडिंग हो. जो परेशानी उसे अपनी पहली गर्लफ्रेंड के साथ आई वो नहीं चाहता कि ऐसी परेशानी उसे अपने अगले रिश्ते में भी पेश आए. क्या पूजा और अंकित जैसे युवाओं को आदर्श साथी मिल पाएगा…?
This Read:- अब राशन कार्ड धारकों की होंगी मौज, चावल की जगह मिलेंगी ये 9 वस्तुएं, जाने पूरी जानकारी
जवाब है हां, अगर आप एक सच्चा और भरोसेमंद रिश्ता तलाश रहे हैं तो AI उसमें भी आपकी मदद कर सकता है. अब आप AI की मदद से अपने लिए एक ऐसा पार्टनर ढूंढ सकते हैं जो न सिर्फ भरोसेमंद हो बल्कि आपकी पसंद की बातें भी करता हो. AI की मदद से अब ऐसा पार्टनर ढूंढना या कहें कोई भी ऐसा रिश्ता बनाना बेहद आसान है जो आप रियल लाइफ में मिस करते हैं।
सावधान कहीं एआई तो नहीं आपकी गर्लफ्रैंड, सब चाहते हैं ऐसी ही हो लाइफ पार्टनर, देख लो व्हाट्सएप के नए टूल को
वर्चुअल पार्टनर क्या है?
जैसा कि नाम से पता चलता है ये एक वर्चुअल पार्टनर यानी बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड होती है जिसे एक वेबसाइट या एप के जरिए बनाया जाता है. इसे हूबहू रियल लाइफ पार्टनर की ही तरह बात करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये बिल्कुल आपके रियल लाइफ पार्टनर की ही तरह आपसे चैट के माध्यम से प्यार भरी बातें करती है जो इसमें पहले से ही प्रोग्राम की हुई होती हैं. इसमें बदलाव कर आप इसे मन मुताबिक भी कर सकते हैं.
इंसानी रिश्तों में आती दूरियां
चीन और जापान में ऐसे AI पार्टनर का उपयोग तेजी से बढ़ा है. लोगों के रिश्तों में दूरियां बढ़ रही हैं और लोग अब अपने रियल पार्टनर पर विश्वास नहीं कर पा रहे. इस अविश्वास की बड़ी वजह रियल लाइफ में मिलने वाले धोखे हैं जिससे ब्रेकअप और तलाक के मामले बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि आज इन दोनों देशों में शादी योग्य हो चुकी आधी आबादी किसी बंधन में नहीं बंधना चाहती. इसी कारण इन दोनों देशों की सरकारें युवाओं को शादी के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं लेकिन आज की यंग जनरेशन ब्रेकअप और डिवोर्स से बचना चाहती है और इसलिए अब वो रियल लाइफ रिश्ते बनाने की जगह वर्चुअल वर्ल्ड में पार्टनर खोज रही है. इस तरह के पार्टनर का ट्रेंड फिलहाल इन देशों में है लेकिन हिंदुस्तान में भी ये ट्रेंड जल्दी ही देखने को मिल सकता है जब लोग रियल पार्टनर की जगह वर्चुअल पार्टनर के साथ अपना रिश्ता शेयर करेंगे.
सावधान कहीं एआई तो नहीं आपकी गर्लफ्रैंड, सब चाहते हैं ऐसी ही हो लाइफ पार्टनर, देख लो व्हाट्सएप के नए टूल को
5400mAh बैटरी बैकअप के साथ खास खूबियों वाला आ गया Vivo का X100 Ultra 5G स्मार्टफोन
सावधान कहीं एआई तो नहीं आपकी गर्लफ्रैंड, सब चाहते हैं ऐसी ही हो लाइफ पार्टनर, देख लो व्हाट्सएप के नए टूल को
This Read:=- 5400mAh बैटरी बैकअप के साथ खास खूबियों वाला आ गया Vivo का X100 Ultra 5G स्मार्टफोन