सावधान आपके भी घर मे घुस सकते हैं बेबी कोबरा

कोरबा। सावधान आपके भी घर मे घुस सकते हैं बेबी कोबरा छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के रामनगर में निवासरत एक परिवार में उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों ने घर के बेडरूम में बेबी कोबरा को देखा। इसकी सूचना सर्प मित्र की टीम को दी गई। टीम के सदस्यों ने रेस्क्यू कर सांप को सुरक्षित स्थान में छोड़ा। दरअसल बारिश में सांप घर मे छिपने की जगह तलाशते हैं। इसलिए आप भी सावधान रहें।
वहीं अब सांपों के अंडों से बच्चे भी बाहर निकलने लगे हैं। ताजा मामला रामनगर का है, जहां ललित साहू का परिवार निवासरत है। उनके घर के एक कमरे में कही से एक बेबी कोबरा घुस कर एक किनारे बैठ गया। जैसे ही घर वालों की नजर कोबरा के बच्चे पर पड़ी तो लोग डर से कांप उठे, जिसके फौरन बाद इसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को दिया।
उन्होने टीम के सदस्य राजू बर्मन को भेजा, जिनके सहयोग से बेबी कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया। सर्प मित्र ने बताया कि आस पास ही फीमेल कोबरा ने कही अंडे दिए होंगे जो विकसित होने के पश्चात अब अंडों से बच्चे बाहर निकलना चालू हो गया हैं। आसपास के लोगों को सावधान रहने की ज्यादा जरूरत हैं, इसके बाद बेबी कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।