katniमध्यप्रदेश

बरही का गल्ला व्यापारी लापता, खजुरा नाला के पास लावारिश मिली बाइक, कटनी से पहुंचा गोताखोर दल, तलाश जारी

बरही का गल्ला व्यापारी लापता, खजुरा नाला के पास लावारिश मिली बाइक, कटनी से पहुंचा गोताखोर दल, तलाश जार

कटनी(यशभारत.काम)। बरही थाना अंतर्गत बरही क्षेत्र में गल्ले का व्यापार करने वाला एक 55 वर्षीय व्यापारी कल बुधवार की सुबह 10 बजे से लापता है। यहां उसकी खोजखबर लेने केे बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए लापता व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं लापता व्यापारी की मोटर सायकल बरही-गैरतलाई मार्ग पर स्थित खजुरा नाला के समीप लावारिश हालत में मिली है। जिसके कारण पुलिस यहां-वहां व्यापारी की तलाश करने के साथ ही गोताखोर दल की मदद से खजुरा नाला में भी व्यापारी की तलाश कर रही है। इस संबंध में मिली जानकरी के अनुसार बरही क्षेत्र में गल्ले का व्यापार करने वाले 55 वर्षीय व्यापारी शारदा अग्रवाल पिता रामप्रसाद कल 16 जुलाई बुधवार की सुबह 10 बजे के लगभग रोज की तरह घर से निकले। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे। चिंतित परिजनों ने उनकी यहां-वहां खोजखबर ली और जब उनका कहीं कोई पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गुमइंसान कायम करते हुए लापता कारोबारी की तलाश शुरू की तो कारोबारी की मोटर सायकल बरही-गैरतलाई मार्ग पर स्थित खजुरा नाला के समीप लावारिश हालत में पड़ी मिली। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है की कहीं व्यापारी अनहोनी का शिकार तो नहीं हुआ। इसलिए पुलिस कटनी से गोताखोर दल को बुलाकर बाणसागर के जलभराव क्षेत्र खजूरा नाला के आस-पास सर्चिंग अभियान प्रारंभ कर दिया है। मौके पर बरही पुलिस और प्रशासनिक अमला मुस्तैद है और धीरे-धीरे लोगो की भीड़ भी जमा होने लगी है। समाचार लिखे जाने तक लापता व्यापारी का कोई सुराग नहीं लगा था।

Back to top button