FEATUREDLatestउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

Bans halal-certified products: UP की तरह बिहार में भी लगे हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स पर बैन, गिरिराज सिंह का सीएम नीतीश को पत्र

Bans halal-certified products : UP की तरह बिहार में भी लगे हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स पर बैन, गिरिराज सिंह का सीएम नीतीश को पत्र। सिंह के मुताबिक कुछ संस्थाए हलाल सर्टिफिकेट देने की स्वयंभू हो गई हैं और सामान बनाने वाली कंपनियों को मोटी रकम देकर हलाल सर्टिफिकेट दे रही हैं. उन्होंने आशंका जताते हुए यह भी कहा कि इस बात की आशंका निराधार नहीं है कि हलाल सर्टिफिकेशन और कारोबार के पीछे एक बड़ा षडयंत्र है. भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में हलाल कारोबार ना सिर्फ संविधान के खिलाफ है अपितु देशद्रोह भी है.

‘मोटी रकम देकर दिए जा रहे हलाल सर्टिफिकेट’

बीजेपी सांसद ने पत्र में लिखा है कि एक आंकड़े के अनुसार पूरे विश्व में हलाल प्रमाणन संबंधी व्यावसायिक गतिविधियों का आकार लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर तक है तथा अर्थव्यवस्था के इस स्वरूप के आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े होने की भी बात प्रकाश में आ रही है जिसकी गहन जांच किए जाने की आवश्यकता है.

 

‘यूपी सरकार की तरह सख्त कदम उठाने की जरुरत’

पत्र के अंत में लिखा गया है कि यूपी की तरह बिहार सरकार भी सख्त कदम उठाने तथा सामाजिक रूप से विभेदकारी एवं आतंकवादी गतिविधियों में इसकी संलिप्तता की गहन जांच करते हुए सख्त कार्रवाई का आग्रह करता हूं .उल्लेखनीय है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में हलाल प्रमाणनयुक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Back to top button