Latest
चेतनोदय तीर्थ क्षेत्र में बंगला मंदिर जैन महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज

कटनी(यशभारत.काम)। बंगला मंदिर जैन महिला मंडल द्वारा कैलवारा झुरही स्थित चेतनोदय तीर्थ क्षेत्र में हरियाली तीज का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के गेम्स एवं वृक्षारोपण का बृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्रीमति रितु सुधीर जैन, बोर्ड मेम्बर स्वाती जैन, नूतन जैन, सोनिया जैन, पल्लवी जैन, रूबी जैन, शिवानी जैन, रानू जैन, सीमा जैन, नीरू जैन, प्रीति जैन, अनुष्का जैन, सोनल जैन की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम में मंडल द्वारा परमार्थ के कार्यों को करने की शपथ भी ली गई।