katniमध्यप्रदेश
जंडा ताइक्वांडो क्लब में बैल्ट प्रमोशन टैस्ट का आयोजन किया गया

जंडा ताइक्वांडो क्लब में बैल्ट प्रमोशन टैस्ट का आयोजन किया गय
कटनी-जंडा ताइक्वांडो क्लब में बैल्ट प्रमोशन टैस्ट का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने येल्लो बेल्ट से हाई येल्लो बेल्ट प्राप्त किया। इस बैल्ट टैस्ट को जंडा ताइक्वांडो क्लब के ओनर हॉल ऑफ़ फेम इंडिया मास्टर गोपाल सिंह जंडा 5th डान ब्लैक बैल्ट, मांडवी पाण्डेय 4th डान ब्लैक बैल्ट के द्वारा लिया गया, जिसमे सतीश सोनी 1st डान ब्लैक बैल्ट,का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। इस टैस्ट में परियत मेहानी, मिराया जैन, मेहर केवलानी, जीशा केवलानी, और कनक प्रसाद ने सफलता हासिल की। इन सभी बच्चों को ईश्वरी प्रसाद ब्लैक बैल्ट 1st डान के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।