Automobile

Bajaj ने Hero का मार्केट डाउन करने आई Bajaj Pulsar NS160 अपडेटेड वर्जन के साथ

Bajaj Pulsar NS160: Bajaj ने Hero का मार्केट डाउन करने आई Bajaj Pulsar NS160 अपडेटेड वर्जन के साथ Bajaj की तरफ से आने वाली NS160 बाइक का पूरे मार्केट में दबदबा है। लोगों के प्यार को देखते हुए ही बाइकमेकर ने अपनी Pulsar NS160 बाइक में कुछ अपडेट्स किए है और इसे एक नए अवतार में दुबारा लॉन्च किया है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जोड़ी गई है उससे अब आपको फोन पर ही कॉल और मैसेज अलर्ट, फोन बैटरी सिग्नल लेवल भी मिल जाएगा। हालांकि अभी इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन का फीचर नहीं दिया गया है।

Bajaj Pulsar NS160 फ़ीचर्स

इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने के लिए मिलेगा जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें आपको स्पीड, फ्यूल लेवल, टाइम, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेको मीटर और गियर पोजीशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स तो मिल ही जाएंगे। इसी के साथ एक्सपेक्टेड टाइम अराइवल, रीयल टाइम और एवरेज माइलेज और डिस्टेंस टू एम्प्टी का भी फीचर मिल जाएगा।

 यह भी पढ़े :  128GB स्टोरेज और 108MP कैमरा के साथ Realme ने लॉन्च किया Realme 10 Pro

Bajaj Pulsar NS160 माइलेज और कीमत

इस बाइक के अंदर आपको 160 cc का इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 17.2 PS की अधिकतम पावर तथा 14.6 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक से आपको आसानी से 52 Kmpl का माइलेज भी मिल जाता है। Bajaj Pulsar NS160 की अपडेट के बाद कीमत में 3000 से 4000 तक की बढ़ोत्तरी देखने के लिए मिलेगी। इसी के साथ बाइक की एक्स शोरूम कीमत अभी दिल्ली में 1,36,736 हो गई है।

 यह भी पढ़े : Bajaj Pulsar NS200CC Bikess Price: 200 CC बाइक में पल्सर NS200 बेहतर, VS Hero की एक्स पल्स 200T; दोनो में से कौन सी ज्‍यदा बेहतर

Bajaj Pulsar NS160 अपडेट

Bajaj Pulsar NS160 के नए अपडेट के बाद आपको इसमें एक दुबारा से डिजाइन किया हुआ हैडलाइट देखने को मिलेगा। जहां पहले आपको बाइक के हैडलाइट में हेलोजन देखने के लिए मिल रहा था वहीं अभी आपको इसके Led हैडलाइट तथा DRLs देखने के लिए मिलेंग। इस स्टाइलिश अपडेट के बाद अब बाइक पहले से काफी ज्यादा एग्रेसिव देखने में लग रही है।

 यह भी पढ़े : Tata का किरदार मिटाने आ गयी Toyota की प्रीमियम लुक वाली कार,ब्रांडेट फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन

Back to top button