अजब गजबFEATUREDमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

बेबी बॉय का नाम V व से, ये हैं नए जमाने के फैशनेबल Name विकल्प

बेबी बॉय का नाम V व से, ये हैं नए जमाने के फैशनेबल Name विकल्प

बेबी बॉय का नाम V व से, ये हैं नए जमाने के फैशनेबल Name विकल्प।  V:अपने बच्चे का नाम रखना हर पेरेंट्स के लिए एक खास और यादगार पल होता है. नाम न सिर्फ बच्चे की पहचान बनता है बल्कि इसका असर पर्सनालिटी पर भी पड़ता है. कुछ पेरेंट्स बच्चे के जन्म से पहले ही नाम सोच लेते हैं।

बेबी बॉय का नाम V व से, ये हैं नए जमाने के फैशनेबल Name विकल्प

वहीं, कुछ नामकरण के समय निकले अक्षर का इंताजर करते हैं. हिंदू धर्म में नामकरण का बहुत महत्व है. ये एक ऐसी परंपरा है, जिसमें जन्म से समय ग्रह-नक्षत्र और राशि के आधार पर नाम का अक्षर तय किया जाता है, और उसी अक्षर से नाम रखा जाता है। नाम प्यारा और ट्रेंडी होने के साथ ही अर्थपूर्ण भी होना जरूरी है. अगर आपके बेटे के नाम का अक्षर व निकला है तो हम आपके लिए नामों की लिस्ट लेकर आए हैं. आज कल पेरेंट्स ट्रेडिशनल नामों के साथ ही मॉर्डन टच भी देना चाहते हैं और ट्रेंडी नाम चुनना पसंद करते हैं।  बेबी बॉय का नाम V व से, ये हैं नए जमाने के फैशनेबल Name विकल्प

 

व अक्षर से हिंदू बेबी बॉय नाम और उनके अर्थ

  1. विवान (Vivaan) –अगर आपको ट्रेंडी और मॉर्डन नाम रखना है तो अपने राजा बेटे को विवान नाम दे सकते हैं. इसका अर्थ है ऊर्जा से भरपूर .
  2. वेदांत (Vedant) – ये नाम ट्रेडिशनल और मॉर्डन का अच्छा मिश्रण हैं. इस नाम का मतलब है वेदों का ज्ञान या परम सत्य.
  3. विहान (Vihaan) – ट्रेंडी नामों की लिस्ट में विहान नाम भी काफी ऊपर है. इसका अर्थ होता है नई सुबह या नए युग की शुरुआत.
  4. विनय (Vinay) – आप अपने लाडले के लिए विनय नाम भी चुन सकते हैं. इसका अर्थ है नम्रता, शिष्टाचार से भरा हुआ.
  5. वर्धन (Vardhan) – ये नाम भी काफी प्यारा और ट्रेंडी है. इस नाम का अर्थ होता है वृद्धि करने वाला, समृद्धि देने वाला.
  6. विराज (Viraj) – अपने बेटे के लिए विराज नाम चुना जा सकता है. इस नाम का मतलब है तेजस्वी या सूर्य की तरह चमकने वाला.
  7. विनीत (Vineet) – विनीत नाम का अर्थ है विनम्र और नम्र स्वभाव का. ये नाम भी आप अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं.
  8. विवेश (Vivesh) – ये नाम प्यारा भी है और छोटा भी. विवेश का मतलब है विशिष्ट या खास. आप इसे भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
  9. विरल (Viral) – विरल नाम का अर्थ है अद्वितीय और दुर्लभ. ये नाम आज कल ट्रेंड में है और काफी पसंद किया जा रहा है.
  10. विशाल (Vishal) – विशान का अर्थ है बड़ा या महान. अपने लाडले को ये नाम भी दे सकते हैं.
  11. विभोर (Vibhor) – विभोर नाम चुनना भी एक अच्छा ऑप्शन है. इस नाम का अर्थ भी काफी प्यारा है, जिसका मतलब है अत्यंत खुश और आनंदित.
  12. विष्णु (Vishnu) – बेटे को ब्रह्मांड के पालनकर्ता भगवान विष्णु का नाम देना किसी सौभाग्य से कम नहीं है.
  13. विभव (Vibhav) – विभव नाम भी आप चुन सकते हैं. इस नाम का मतलब है वैभवशाली, धन-समृद्धि से परिपूर्ण।

Back to top button