उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestदिल्‍लीराष्ट्रीय

दिल्ली में शुरू हुई अटल कैंटीन योजना, 100 जगहों पर मिलेगा सस्ता भोजन

दिल्ली में शुरू हुई अटल कैंटीन योजना, 100 जगहों पर मिलेगा सस्ता भोजन

दिल्ली में शुरू हुई अटल कैंटीन योजना, 100 जगहों पर मिलेगा सस्ता भोजन। देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही अटल कैंटीन योजना लागू की जाएगी, जिसके अंतर्गत नागरिकों को महज़ 5 रुपये में स्वच्छ, गरम और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. यह योजना न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए राहत का माध्यम बनेगी, बल्कि सामाजिक समानता और गरिमा के सिद्धांत को भी सशक्त करेगी. गरीबों, श्रमिकों और आम नागरिकों के जीवन में राहत लाने के उद्देश्य से रेखा गुप्ता सरकार की यह एक जनकल्याणकारी पहल मानी जा रही है।

दिल्ली में शुरू हुई अटल कैंटीन योजना, 100 जगहों पर मिलेगा सस्ता भोजन

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि शुरुआती दौर में राजधानी के 100 स्थानों पर अटल कैंटीन खोली जाएंगी. इसके लिए स्थानों का चयन कर लिया गया है. इन कैंटीन का उद्धाटन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि चुने गए केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी चयनित संस्थाओं को सौंपी जा रही है. इसके लिए एक अंतर-विभागीय समिति द्वारा स्थान चयन, मेन्यू, वितरण प्रणाली और प्रबंधन ढांचे आदि की अनुशंसाओं को लागू किया गया है।

बताया जा रहा है कि मैन्यू में दाल- चावल, सब्जी व रोटी का प्रावधान किया गया है। हर स्थल पर सुबह-शाम 500- 500 थाली परोसी जाएगी. मुख्यमंत्री के अनुसार भोजन की क्वॉलिटी कायम रखने के लिए सरकार सब्सिडी अदा कर रही है. मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि भोजन वितरण की संपूर्ण प्रक्रिया को डिजिटल टोकन प्रणाली से संचालित किया जाएगा, ताकि किसी भी स्तर पर अनियमितता की संभावना समाप्त हो सके. मैनुअल कूपन की अनुमति नहीं होगी. सभी वितरण केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे ड्यूसिब के डिजिटल प्लेटफार्म से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।

समय-समय पर होगी भोजन की जांच

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि रसोई में सभी आधुनिक उपकरण, एलपीजी आधारित कुकिंग सिस्टम, इंडस्ट्रियल आरओ जल व्यवस्था और ठंडा भंडारण की सुविधा अनिवार्य की गई है. भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए FSSAI व NABL मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं द्वारा भोजन और कच्चे माल के नमूने जांच के लिए लिए जाएंगे. एजेंसी को भोजन वितरण का मासिक लेखा-जोखा, कर्मचारियों के स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र तथा खाद्य सुरक्षा लाइसेंस (FSSAI) नियमित रूप से जमा करना होगा।

सस्ता भोजन उपलब्ध कराना सरकार का संकल्प

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि अटल कैंटीन दिल्ली की आत्मा बनेगी, जहां किसी नागरिक को भूखा नहीं रहना पड़ेगा. हर व्यक्ति को सस्ता, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना हमारी सरकार का संकल्प है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह योजना पूर्व पीएम अटल बिहारी के गरीबों के प्रति गहरे प्रेम और संवेदना को समर्पित है. अटल बिहारी हमेशा कहते थे कि गरीबी केवल आर्थिक नहीं, बल्कि अवसरों की कमी भी है. इसी सोच से प्रेरित होकर दिल्ली सरकार यह कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना न केवल भोजन की व्यवस्था है, बल्कि सम्मानजनक जीवन और सामाजिक समानता की दिशा में एक ठोस प्रयास है।

ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेगा ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड

इसके अलावा वंचित वर्गों के सम्मान और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए दिल्ली सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष पहल करने जा रही है. जल्द ही ट्रांसजेंडर्स को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड’ के माध्यम से निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। दिल्ली में शुरू हुई अटल कैंटीन योजना, 100 जगहों पर मिलेगा सस्ता भोजन

Back to top button