जबलपुर। दद्दा परिसर, मदन महल, जबलपुर में पूज्य पिताजी कर्मयोगी पं. सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में आयोजित त्रिदिवसीय नि:शुल्क ऑस्टियोपैथी शिविर का आज समापन हुआ। शिविर के दौरान सांवरलाल आस्टियोपैथिक सेंटर, जोधपुर (राजस्थान) के सुप्रसिद्ध आस्टियोपैथ एवं आयुर्वेद रत्न डॉ. नंदकिशोर पाराशर द्वारा विभिन्न असाध्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों का निःशुल्क इलाज किया गया।
समापन समारोह के दौरान जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।शिविर को सफल बनाने हेतु सभी सम्मानित चिकित्सकों एवं सहयोगियों का विधायक श्री पाठक तथा महापौर श्री अन्नू ने हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक संजय पाठक ने कहा कि कुछ पुण्य आत्माएं कभी दिवंगत नहीं होतीं वह सशरीर हमारे साथ भले ही न हो पर एक प्रकाशपुंज की भांति उनका आशीर्वाद हमारे साथ रहता है ऐसे ही डॉक्टर गोवर्धन परासर थे जिनका परिवार उनकी इस विद्या से लोगों को लाभ पहुंचा रहा है।
जबलपुर में शिविर में सैकड़ों लोग इस शिविर से लाभान्वित हुए इसके लिए सांवरलाल आस्टियोपैथिक सेंटर का ह्रदय से आभार। इस अवसर पर विधायक संजय पाठक ने शिविर के दौरान अपनी सेवाएं देने वाले सभी सहयोगियों के भी आभार जताया। जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह ने इस आयोजन के लिए विधायक श्री पाठक का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि हमारी चिकित्सा पद्धति की इस विधा से जबलपुर वासी लाभांवित हुए ऐसा बड़ा आयोजन सिर्फ भाई संजय ही कर सकते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जबलपुर के गणमान्यज़न उपस्थित थे।
आपको बता दें कि जबलपुर में तीन दिवसीय शिविर में अनेक लोगों ने पहुंचकर लाभ लिया। जबलपुर ही नहीं आसपास के क्षेत्रों से आये लोगों ने शिविर से लाभ लिया तथा विधायक श्री पाठक के इस प्रयास की प्रशंसा की।