
कटनी। नगर निगम क़े विधुत विभाग मे पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक की गत दिबस विधुत पोल से नीचे गिरने से मौत हो गयी।
जानकारी क़े अनुसार गत दिबस रंगनाथ थाना क्षेत्र क़े पाठक वार्ड मे 57 वर्षीय कन्हैया लाल कोल बिजली क़े पोल पर चढ़कर काम कर रहे थे तभी अचानक नीचे गिर गए आनन फ़ानन मे उनको जिला अस्पताल ले कर आया गया जहाँ डॉ ने उनको मृत घोषित कर दिया गया।
बताया जा रहा साथी कर्मचारियों ने बताया की कन्हैया लाल कोल सहायक राजस्व पद क़े पदस्थ रहे ड्यूटी क़े दौरान विधुत पोल से गिरने से उनकी मौत हो गयी रंगनाथ पुलिस द्वारा शव का पोस्ट मार्टम करा कर मामले की जांच की जा रहीl