Latest

Asia Cup T20 2025: UAE में होगा टूर्नामेंट, 9 से 28 सितंबर तक मुकाबले

Asia Cup T20 2025: UAE में होगा टूर्नामेंट, 9 से 28 सितंबर तक मुकाबले

*🔶 भारत दिनभर🔶**एशिया कप क्रिकेट UAE में खेला जाएगा:*
*9 से 28 सितंबर के बीच होगा टूर्नामेंट; ACC चीफ बोले- शेड्यूल जल्द जारी होगा*
*🔶 भारत दिनभर🔶*
*एशिया कप क्रिकेट UAE में खेला जाएगा:*
*9 से 28 सितंबर के बीच होगा टूर्नामेंट; ACC चीफ बोले- शेड्यूल जल्द जारी होगा*

Asia Cup T20 2025: UAE में होगा टूर्नामेंट, 9 से 28 सितंबर तक मुकाबले। पुरुषों का एशिया कप टी20 टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में आयोजित किया जाएगा। इसकी पुष्टि एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने की है। 24 जुलाई को एसीसी की बैठक में आयोजन स्थल का फैसला किया गया। बैठक में सभी 25 सदस्य देशों ने भाग लिया। भारत ने ढाका में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया था।

Asia Cup T20 2025: UAE में होगा टूर्नामेंट, 9 से 28 सितंबर तक मुकाबले

बैठक को भी लेकर काफी बवाल हुआ था। एसीसी के अध्यक्ष बनने के बाद नकवी मनमानी पर उतर आए थे और भारत पर बांग्लादेश के ढाका में मीटिंग में किसी को भेजने का दबाव बना रहे थे। हालांकि, बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया था कि वह किसी अधिकारी को ढाका नहीं भेजेगा। इसके बाद पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने आई।

बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का मेजबान है, लेकिन इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण दोनों देशों ने 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर ही प्रतिस्पर्धा करने पर सहमति जताई है। प्रसारकों के साथ एसीसी के समझौते के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे और सुपर सिक्स चरण में एक-दूसरे के खिलाफ एक और मौका मिल सकता है। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो तीसरी बार भी मैच होने की संभावना है।

जल्द ही जारी हो सकता है शेड्यूल

हालांकि, अब तक इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही शेड्यूल जारी हो सकता है। इसी के साथ फैंस के भारत-पाकिस्तान मैच को देखने का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। इस टूर्नामेंट का प्रारूप ऐसा है कि दोनों टीमें एक से ज्यादा बार भिड़ सकती हैं। यह एशिया कप 17वां सत्र होगा। यह टूर्नामेंट पहले सिर्फ वनडे प्रारूप में खेला जाता था, लेकिन अब अगले साल होने वाले विश्व कप के प्रारूप को देखकर इस टूर्नामेंट का प्रारूप तय किया जाता है। अगला साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप होना है।

पिछले 16 संस्करण में तीन टीमें ही चैंपियन बनीं

एशिया कप का आयोजन पहली बार 1984 में हुआ था। पिछले 16 संस्करण में तीन टीमें ही चैंपियन बनी हैं। 1984 से 2014 तक 12 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में हुआ। 2016 में पहली बार टी20 प्रारूप में मैच खेले गए थे। उसके बाद 2022 में भी टी20 फॉर्मेट में ही टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। 2023 में वनडे विश्व कप को देखते हुए एशिया कप वनडे प्रारूप में हुआ था। अब तक 16 में से 14 संस्करण वनडे और दो टी20 प्रारूप में हुए हैं।

तीन टीमें ही जीत पाईं खिताब

एशिया कप के इतिहास में अब तक तीन टीमें ही खिताब जीत पाई हैं। भारत सबसे ज्यादा आठ बार चैंपियन बना है। वहीं, श्रीलंका ने छह बार खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान दो बार ट्रॉफी उठाने में सफल रहा। इन तीनों के अलावा बांग्लादेश ही एक ऐसी टीम है जो फाइनल में पहुंचने के बाद भी चैंपियन नहीं बनी है। अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें फाइनल में नहीं पहुंच पाई हैं।

हर बार की विजेता टीम

सालप्रारूपमेजबानविजेताउप-विजेता
1984वनडेयूएईभारतश्रीलंका
1986वनडेश्रीलंकाश्रीलंकापाकिस्तान
1988वनडेबांग्लादेशभारतश्रीलंका
1990-91वनडेभारतभारतश्रीलंका
1995वनडेयूएईभारतश्रीलंका
1997वनडेश्रीलंकाश्रीलंकाभारत
2000वनडेबांग्लादेशपाकिस्तानश्रीलंका
2004वनडेश्रीलंकाश्रीलंकाभारत
2008वनडेपाकिस्तानश्रीलंकाभारत
2010वनडेश्रीलंकाभारतश्रीलंका
2012वनडेबांग्लादेशपाकिस्तानबांग्लादेश
2014वनडेबांग्लादेशश्रीलंकापाकिस्तान
2016टी20बांग्लादेशभारतबांग्लादेश
2018वनडेयूएईभारतबांग्लादेश
2022टी20यूएईश्रीलंकापाकिस्तान
2023वनडेपाकिस्तान
श्रीलंका
भारतश्रीलंका

Back to top button