Latest

आर्यमान सेठी और योगिता बिहानी की प्यार भरी शुरुआत म्यूजिक वीडियो से, माता-पिता ने भी दी मंजूरी

आर्यमान सेठी और योगिता बिहानी की प्यार भरी शुरुआत म्यूजिक वीडियो से, माता-पिता ने भी दी मंजूरी

आर्यमान सेठी और योगिता बिहानी की प्यार भरी शुरुआत म्यूजिक वीडियो से, माता-पिता ने भी दी मंजूरी। एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) और परमित सेठी (Parmeet Sethi) के बेटे आर्यमान सेठी (Aaryamann Sethi) ने हाल ही में अपना एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया था. जिसके बाद अब उन्होंने अपना व्लॉग चैनल भी शुरू किया है. वहीं, अब अपने चैनल में आर्यमान सेठी (Aaryamann Sethi) ने फैंस को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाया है।

कौन हैं आर्यमान सेठी की गर्लफ्रेंड

आर्यमान सेठी (Aaryamann Sethi) ने अपने व्लॉग में बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने और उन्हें सरप्राइज देने दूसरे शहर जा रहे हैं. हालांकि पहले तो उन्होंने गर्लफ्रेंड के नाम को म्यूट कर दिया था, लेकिन आगे वीडियो में वो गर्लफ्रेंड से मिलते हैं और उन्हें फूल देते हैं. इसके बाद वीडियो में एक्ट्रेस, माॅडल योगिता बिहानी (Yogita Bihani) आती हैं. इसके बाद दोनों साथ में घूमे-फिरे और डिनर डेट पर गए।

म्यूजिक वीडियो के दौरान हुई थी मुलाकात

बता दें कि आर्यमान सेठी (Aaryamann Sethi) और योगिता बिहानी (Yogita Bihani) की मुलाकात आर्यमान के म्यूजिक वीडियो के दौरान ही हुई थी. जिसमें योगिता नजर आईं थी. यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ी और प्यार हुआ. ये वीडियो आर्यमान सेठी (Aaryamann Sethi) के माता-पिता को भी काफी पसंद आया था.

Back to top button