मनोरंजनEntertainment

अरमान मलिक की नई मुश्किलें: चौथी शादी और लीक ऑडियो के बीच विवाद

अरमान मलिक की नई मुश्किलें: चौथी शादी और लीक ऑडियो के बीच विवाद

अरमान मलिक की नई मुश्किलें: चौथी शादी और लीक ऑडियो के बीच विवाद। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी फेम अरमान मलिक अपनी दो-दो पत्नियों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. उनकी चौथी शादी की खबर भी चारों ओर फैली हुई है. इसी बीच उनके 4 नहीं बल्कि 6 बच्चों के होने की खबर भी सामने आई है.

यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) और उनका पूरा परिवार हमेशा किसी न किसी वजह के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में छाया रहता है. हालांकि इस परिवार की लाइमलाइट में रहने की सबसे बड़ी वजह तो अरमान की दो-दो बीवियां हैं. एक पायल मलिक और दूसरी कृतिका मलिक. इन तीनों को एक साथ बिग बॉस ओटीटी 3 में देखा गया था, जिसके बाद इनकी निजी जिंदगी सभी के सामने खुलकर आने लगी. हाल ही में खबर आई थी कि अरमान मलिक ने चौथी शादी भी कर ली है. उनका नाम लक्ष्य के साथ जोड़ा जा रहा था।

लक्ष्य मलिक परिवार के बच्चों की केयर टेकर भी है. लेकिन जब से अरमान और लक्ष्य की शादी की खबर सामने आई है मलिक परिवार में कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. कहा जा रहा है कि पायल और लक्ष्य के बीच अब नहीं बन रही है. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है कि दोनों ही एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं कर रहे हैं. वहीं जब अरमान का नाम लक्ष्य से जुड़ा तो पायल काफी नाराज भी नजर आईं थीं. वहीं कुछ वक्त पहले अरमान मलिक का उनकी पहली के साथ एक ऑडियो भी लीक हुआ था।

17 साल की उम्र में पहली शादी

ये तो अब सभी जानते हैं कि बिग बॉस फेम और यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली शादी 17 साल की उम्र हो गई थी. हालांकि उनसे तलाक लेने के बाद अरमान ने पायल से शादी कर ली थी. पायल और कृतिका ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि अरमान की पहली शादी जबरदस्ती करवाई गई थी. दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद नहीं आ रहा था, तो इन्होंने अलग होने का फैसला किया. पायल ने ये भी कहा कि उस वक्त उनके पास जो भी था तलाक में उसे दे दिया।

Back to top button