शहर के प्रमुख स्थल चौपाटी और अस्पताल रोड पर असामाजिक तत्वों का लगा रहता है डेरा कार्यवाही के लिए पिछड़ा कॉंग्रेस ने दिया ज्ञापन

शहर के प्रमुख स्थल चौपाटी और अस्पताल रोड पर असामाजिक तत्वों का लगा रहता है डेरा कार्यवाही के लिए पिछड़ा कॉंग्रेस ने दिया ज्ञाप
कटनी-कोतवाली थाना क्षेत्र के शहर के प्रमुख स्थान चौपाटी में बने चाय पान के टपरे पर हर रोज सांयकाल के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है इसी समय शहर के सभ्य परिवार के लोग अपने परिवार वालों के साथ सैर-सपाटे के साथ चौपाटी में आते है जिससे आने-जाने वाली महिलाओं एवं लड़कियों के साथ असभ्य भाषा का उपयोग करते है और छेड़छाड भी करते नजर आते है किसी के द्वारा मना करने पर असामाजिक तत्वो के द्वारा उनके साथ ही मारपीट कर दी जाती है जिससे इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के हौसेले भी बढ़ते जा रहा है और पुलिस की गश्त टीम पर इस ओर विशेष ध्यान नहीं दे रही है। यह कि अभी कुछ समय पूर्व में यही पर तिहरे हत्याकांड को अंजाम भी दिया गया था जिससे पूरी महकमें हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी इसी को लेकर जिला पुलिस प्रशासन की बहुत किरकिरी हुई और इसके बाद कुछ समय के लिए पुलिस के द्वारा उक्त स्थल पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा अब पुनःगश्त में ढील दे दी है जिससे कभी भी अनहोनी होने की पूर्ण संभावना है। यहां पर स्थायी तौर पर पुलिस पॉइंट बनाया जाये जिससे सभी की सुरक्षा पर जोर रहेगा इसी तरह अस्पताल रोड पर बने चाय पान के टपरो पर भी इसी तरह रोड जाम करके और रोड़ तक अपनी गड़िया खड़ी करके रोड़ में भी अवरोध करते है जिससे यातायात भी प्रभावित होता है







