Latest

सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर अंजली नागवानी ने बढ़ाया शहर का मान

कटनी। उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर की एमईएस कालोनी निवासी एवं शहर के झूलेलाल मार्केट स्थित अंजली जनरल स्टोर्स के संचालक परमानंद नागवानी की सुपुत्री अंजली नागवानी ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर को गौरवांवित किया है। अंजली ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों को दिया है। अंजली ने कहा कि मैं इंदौर में कोचिंग करने के बाद घर में ही रहकर सीए की ऑनलाइन तैयारी की और दिल्ली व पुणे से कुछ विषयों की कोचिंग लेकर परीक्षा में सफल हुई और मुझे सीए बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अंजली की इस उपलब्धि पर परिजनों सहित ईष्ट मित्रों में हर्ष व्याप्त है, सभी ने अंजली को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Back to top button