FEATUREDअजब गजबछत्तीसगढ़

Anganbadi Kendra: आंगनबाड़ी केंद्र मे किंग कोबरा और 19 सांप मिले, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डरकर भागी

Anganbadi Kendra: आंगनबाड़ी केंद्र मे किंग कोबरा और 19 सांप मिले, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डरकर भागी । आंगनबाड़ी केंद्र में खतरनाक कोबरा सांप और उसके 19 बच्चे मिले हैं। इसके अलावा 25 अविकसित अंडे भी मिले हैं। असल में आगनबाड़ी कार्यकर्ता  केंद्र खोलने गई थी। इसके बाद दरवाजा खोलने पर उसकी नजर पड़ी थी। उसने एक साथ इतने सांपों को देखा।

 

मामला धरमपुरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का

 

जिसके बाद वह डरकर भाग गई। यह पूरा मामला धरमपुरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का है। शुक्रवार को सहायिका केंद्र खोलने के लिए गई थी। इसके बाद उसने जैसे ही दरवाजा खोला तो उसने देखा कि एक बड़ा सा सांप है अंदर। कुछ छोटे सांप भी वहां पर मौजूद थे। ये देखते ही वह भाग गई और उसने गांव वालों को जानकारी दी। उधर, जानकारी मिलने पर गांव के लोग पहुंच गए। उन्होंने रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया। तब रेस्क्यू टीम कमरे के अंदर घुसी। फिर लोगों का पता चला कि यह खतरनाक कोबरा सांप है।

 

सभी का रेस्क्यू किया गया

 

कमरे में बने छोटे गड्ढे में 19 छोटे सांप भी थे। पास में गड्ढे खोदने पर अंदर से 25 अविकसित अंडे भी मिले हैं। रेस्क्यू टीम ने खतरनाक कोबरा और उसके बच्चे को पकड़ने काफी मशक्कत की। जिसके बाद सभी का रेस्क्यू किया गया है। राहत की बात ये रही कि जिस समय ये सांप मिले, उस समय केंद्र में कोई बच्चा नहीं था। नहीं तो कोई हादसा भी हो सकता था। फिलहाल रेस्क्यू के बाद सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

Back to top button