katniमध्यप्रदेश

खाटू वाले के नाम एक शाम — कटनी में होगा दूसरा भव्य श्याम संकीर्तन महोत्सव

खाटू वाले के नाम एक शाम — कटनी में होगा दूसरा भव्य श्याम संकीर्तन महोत्स

कटनी।। खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री श्याम युवा मित्र मंडल, कटनी द्वारा “दूसरा भव्य श्याम संकीर्तन महोत्सव” का आयोजन 1 नवम्बर 2025, शनिवार रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल सिद्ध बाबा मंदिर के पास, संत नगर, नई बस्ती, कटनी रहेगा। इस पावन रात्रि में श्याम भक्ति की गंगा प्रवाहित होगी, जिसमें प्रसिद्ध भजन प्रवाहक गुनगुन गुंजन शाहगंज और आराव तिवारी सतना अपने भजनों से भक्तों को श्याम रंग में रंग देंगे। श्रृंगार सेवा का सौभाग्य मोहित पवार, भोपाल को प्राप्त होगा, जबकि चरण सेवा कैलाशम् श्री श्याम चरण सेवक परिवार (रजि.), भोपाल द्वारा की जाएगी। आयोजक मंडल ने बताया कि आयोजन का मूल भाव “करने वाला श्याम, कराने वाला श्याम” रहेगा। कार्यक्रम में शहर और आसपास क्षेत्रों के सैकड़ों श्याम भक्तों के शामिल होने की संभावना है। सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि समय पर पधारकर इस भव्य धार्मिक आयोजन का लाभ लें और बाबा श्याम के चरणों में भक्ति-सुमन अर्पित करें।

Back to top button