FEATUREDLatestराष्ट्रीय

67 उम्मीदवारों में से एक ऐसी महिला भी निकली जो न सिर्फ अफसर की बेटी है, बल्कि उसका ब्याह गैंगस्टर से हुआ, रोचक इंसिडेंट

67 उम्मीदवारों में से एक ऐसी महिला भी निकली जो न सिर्फ अफसर की बेटी है, बल्कि उसका ब्याह गैंगस्टर से हुआ, रोचक इंसिडेंट

...
वेब वायरल: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की लिस्ट जारी हुई, तो उनके 67 उम्मीदवारों में से एक ऐसी महिला भी निकली जो न सिर्फ अफसर की बेटी है, बल्कि उसका ब्याह गैंगस्टर से हुआ है। हम जिस महिला की बात कर रहे हैं, वो मंजू हुड्डा हैं, जो पिछले कुछ दिनों से चर्चा में छाई हुई हैं।

उम्मीदवारी का हिस्सा बनने से पहले भी मंजू अलग-अलग भूमिकाओं में सक्रिय रही हैं, जिनके तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर भी देखी जा सकती हैं। इन पोस्ट पर तो लोगों का रिस्पॉन्स आता ही है, लेकिन इनकी वो तस्वीरें भी काफी ध्यान बटोरती हैं, जिनमें ये सूट और साड़ी पहनी दिखाई देती हैं। (सभी तस्वीरें: इंस्टाग्राम@official_manju_hooda)

पति के साथ दिखती हैं ऐसे

पति के साथ दिखती हैं ऐसे

मंजू की शादी गैंगस्टर राजेश हुड्डा से हुई। इनके दो बच्चे भी हैं। मंजू अक्सर अपने पति के साथ समय बिताने के दौरान की तस्वीरें साझा करती हैं। इनमें से ज्यादातर में उन्हें साड़ी पहने देखा जाता है। इसमें भी आप देख सकते हैं कि सुर्ख लाल रंग का पारंपरिक परिधान कितना आकर्षक लग रहा है।

स्टाइलिश ब्लाउज करती हैं पेयर

स्टाइलिश ब्लाउज करती हैं पेयर

मंजू को अपनी साड़ियों में ब्राइट कलर्स ऐड करना पसंद है, तो वहीं इनके ब्लाउज भी काफी स्टाइलिश होते हैं। जैसे कि इस तस्वीर में वो बैकलेस डिजाइन और पफ्ड स्लीव्स वाले ब्लाउज पहनी देखी जा सकती हैं। ये साफ दिखाता है कि इस बीजेपी कैंडिडेट को स्टाइल में रहना पसंद है।

सूट में भी लगती हैं कमाल

सूट में भी लगती हैं कमाल

सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि मंजू हुड्डा सूट में भी अपना देसी अंदाज दिखाती हैं। इस पिक में उन्हें वेलवेट के कढ़ाईदार कुर्ता सेट में देखा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर मंजू कश्मीरी परिधान और गहने पहने अपनी खूबसूरती की झलक दिखाती नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें-  नोटों की गड्डी मिलने से राज्यसभा में सियासी बवाल, विपक्ष ने की जांच की मांग

प्लेन सूट्स का भी है कलेक्शन

प्लेन सूट्स का भी है कलेक्शन

सिर्फ हेवी वर्क वाला ही नहीं, बल्कि मंजू प्लेन सूट्स में भी कई दफा नजर आती हैं। इस तस्वीर में उन्हें एक साइड ब्लू कलर के कॉटन सूट तो दूसरी ओर पिंक कलर के कुर्ता-चुन्नी सेट में देखा जा सकता है। ये दोनों ही सूट्स प्लेन होने के बावजूद उन पर काफी ज्यादा फब रहे थे।

सूट हो या साड़ी, सबमें दिखता है कॉन्फिडेंस

सूट हो या साड़ी, सबमें दिखता है कॉन्फिडेंस

वैसे एक और बात है, जो मंजू के देसी अंदाज से मिस नहीं की जा सकती और वो चीज उनका कॉन्फिडेंस है। इन दोनों ही तस्वीरों में परिवार और साथियों के बीच उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी को साफ महसूस किया जा सकता है।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button