
अमित शाह का बयान: मोदी सरकार की जंग जारी, देश को ड्रग्स मुक्त बनाने का लक्ष्यकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार देश से हर तरह के ड्रग्स के खात्मे को लेकर प्रतिबद्ध है. सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश में लगी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वे जन्मदिन पर विजयराघवगढ़ में विशेष पूजा-अर्चना और यज्ञ आयोजन
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है और इसके पूरी तरह से खात्मे को लेकर अपने अभियान में जुटी हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार देश से हर तरह के ड्रग्स के खात्मे को लेकर प्रतिबद्ध है. सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश में लगी है।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti-Narcotics Task Force, ANTF) के प्रमुखों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए, अमित शाह ने यह भी कहा कि मादक द्रव्यों के खतरे के खिलाफ कार्रवाई के पैमाने को बदलने का समय आ गया है, जिससे आने वाले दिनों में और अधिक कामयाबी मिलें. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau, NCB) की ओर से आयोजित यह सम्मेलन आज से शुरू हुआ।
लक्ष्य हासिल करने की हर संभव कोशिशः शाह
अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को एक पूर्ण विकसित और महान देश बनाने का लक्ष्य तय किया है. पीएम मोदी के इस सपने को साकार करने के लिए देश को पूरी तरह सुरक्षित होना होगा।
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार देश से ड्रग्स के खतरे को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
10 साल में एक करोड़ किलो ड्रग्स को पकड़ा
पिछले 10 सालों में एक करोड़ किलो से अधिक के ड्रग्स को पकड़ा गया है जबकि उससे पहले 2005 से 2014 तक 26 लाख किलो ड्रग्स को पकड़ा गया है. गृह मंत्रालय (MHA) ने इस साल 18 मार्च को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि पिछले 5 सालों में देश के अलग-अलग समुद्री बंदरगाहों (Seaports) से 11,311 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की गई है. इस तरह से यह कुल 19 मामलों में जब्त किए गए.
यह जवाब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पूछे गए सवाल के जवाब में दिया गया. उन्होंने पूछा था कि क्या पिछले 5 सालों में बंदरगाहों पर ड्रग्स जब्ती के मामले बढ़े हैं. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जवाब में बताया कि गुजरात से 8 मामले, महाराष्ट्र से 8 मामले, तमिलनाडु से 1 मामला, पश्चिम बंगाल से 2 मामले थे. जब्त की गई ड्रग्स में शामिल थीं-कोकीन, हेरोइन, मेथमफेटामाइन और ट्रामाडोल।