तेज बारिश से भीगा कटनी, मौसम हुआ खुशगवार, अगले 24 घंटे में अलर्ट
तेज बारिश से भीगा कटनी, मौसम हुआ खुशगवार, अगले 24 घंटे में अलर्ट

कटनी। तेज बारिश से भीगा कटनी, मौसम हुआ खुशगवार, अगले 24 घंटे में अलर्ट। जिले में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। समाचार लिखे जाने तक बारिश लगातार जारी थी, जिससे शहर के कई इलाकों में पानी भराव की स्थिति बन गई। लगभग एक सप्ताह से मौसम पूरी तरह साफ था, लेकिन बुधवार को बदले मौसम के मिजाज ने आमजन को राहत दी है।
लगातार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और उमस भरे माहौल से लोगों को राहत मिली है। स्थानीय लोगों ने बारिश का आनंद लेते हुए सड़कों पर भीगते हुए मौसम का लुत्फ उठाया। वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली क्योंकि लंबे इंतजार के बाद बारिश ने खेतों की प्यास बुझाई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज़ बारिश का सिस्टम सक्रिय हुआ है। कटनी समेत कई जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान साढ़े 4 इंच तक वर्षा होने की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने अलर्ट मोड में रहते हुए निचले इलाकों में निगरानी तेज़ कर दी है।
स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भारी बारिश के दौरान सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से खुले में न निकलें।