FEATUREDLatestराष्ट्रीय

अखिलेश यादव का दावा: बिहार में SIR का खेल चला, यूपी में नहीं चलेगा

अखिलेश यादव का दावा: बिहार में SIR का खेल चला, यूपी में नहीं चलेगा

अखिलेश यादव का दावा: बिहार में SIR का खेल चला, यूपी में नहीं चलेगा। बिहार के चुनाव परिणामों के रुझानों ने विपक्षी दलों के खेमे में हलचल पैदा कर दी है। एक तरफ जहां कांग्रेस दिल्ली कार्यालय के बाहर वोट चोरी के पोस्टरों के साथ प्रदर्शन कर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘बिहार में जो खेल एसआईआर ने किया है वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साजिश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। सीसीटीवी की तरह हमारा ‘पीपीटीवी’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है।

एसआईआर में आधार की मान्यता के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी पार्टी

इससे पहले भी अखिलेश यादव एसआईआर के खिलाफ बयान देते रहे हैं। हाल में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में आधार की मान्यता के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची स्पष्ट नहीं है। हम पीडीए का वोट नहीं कटने देंगे। राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम पर हाल के विवादित बयानों पर कहा था कि संविधान निर्माताओं ने सोच-समझकर राष्ट्रीय गीत को वैकल्पिक बनाया। राष्ट्र गान की तरह अनिवार्य नहीं किया।

Back to top button