विश्वशांति महायज्ञ के समापन के पश्चात् श्रद्धलुजनों द्वारा श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

विश्वशांति महायज्ञ के समापन के पश्चात् श्रद्धलुजनों द्वारा श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गय
कटनी-श्री 1008 चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन सिंघई मंदिर से श्री 1008 नंदीश्वर दीप महामण्डल विधान की समापन बेला पर प्रातः पूजन, अभिषेक एवं विश्वशांति महायज्ञ के समापन के पश्चात् श्रद्धलुजनों द्वारा श्री जी की भव्य शोभायात्रा महावीर कीर्ति स्तंभ से प्रारंभ होकर सराफा बाजार, कपड़ा बाजार, सुभाष चैक, मेन रोड़, जयदयाल रोड़,साधूराम हाईस्कूल के सामने से होते हुये महावीर कीर्ति स्तंभ के सामने समाप्त हुई यात्रा में श्री चन्द्रप्रभ ज्ञनोदय संगीत मण्डल के सदस्य डी.जे.पर नृत्य करते हुये चल रहे थे इसके बाद श्रीजी को पालकी मेें विराजमन कर इन्द्र-इन्द्राणीनुसार श्रद्धालुजन शामिल हुये। जगह-जगह रंगोली सजाकर आरती उतारकर श्रीजी की भव्य आगवानी की गई। इस अवसर पर प्रमोद जैन कक्का, अनिल जैन गढ़ा कोटा, रमेशचंद भजनसागर,शरत जैन पाटन, स.सि.अनिल कुमार नवीन जैन बबलू, संजय सिंघई, धन्यकुमार सत्कार, मनीष जैन बड्डे,सुकमाल जैन, सत्येन्द्र जैन, चन्द्रकंात जैन,शैलू जैन, सतीश जैन, मिट्ठूलाल जैन, सिं.
पदम कुमार कृषि विजय कुमार विश्व,स.सि.शांति कुमार, मगन जैन, गुड्डा जैन, अंशु जैन, सनत सिंघई, के साथ अनेक गणमान्य नागरिकों ने श्रीजी की आरती उतारकर पुण्य लाभ लिया।







