हफ्तेभर के ब्रेक के बाद एमपी में झमाझम बारिश की वापसी, कटनी जबलपुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
हफ्तेभर के ब्रेक के बाद एमपी में झमाझम बारिश की वापसी, कटनी जबलपुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

कटनी। हफ्तेभर के ब्रेक के बाद एमपी में झमाझम बारिश की वापसी, कटनी जबलपुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। लगभग हफ्तेभर से लगे ब्रेक के बाद एमपी में एक बार फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हुआ है। मौसम केंद्र ने बुधवार को जबलपुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हफ्तेभर के ब्रेक के बाद एमपी में झमाझम बारिश की वापसी, कटनी जबलपुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आज जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। कटनी में भी शाम को जोरदार गरज के साथ बारिश शुरू हुई जो कि समाचार लिखे जाने तक जारी है।
एक साथ एक्टिव हुए दो साइक्लोनिक सिस्टम
इसी के साथ प्रदेश के अन्य इलाकों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। दरअसल प्रदेश में मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं। इस कारण से कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश की स्थिति बन रही है। ये स्थिति फिलहाल चार-पांच दिन तक बनी रहने की संभावना है।
इस बार के मानसूनी सीजन में अबतक कुल 21 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। हालांकि, आज 23 जुलाई तक औसत 13.7 इंच बारिश होना चाहिए थी। यानी अबतक प्रदेशभर में सामान्य से औसत से 7.3 इंच अधिक बारिश हुई है। ऐसे में सिर्फ चंद दिनों की बारिश से ही प्रदेशभर में सीजन का आधे से ज्यादा बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।