कटनी जिले की प्रशासनिक खबरें:~विकासखंड ढीमरखेड़ा में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनीं 70 आवेदकों की समस्यायें, मौके पर ही अधिकारियों को दिए शिकायतों के निराकरण के निर्देश
कटनी (YASH BHARAT.COM)। आमजन को संवेदनशील और जनोन्मुखी प्रशासन मुहैया कराने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्टर श्री आशीष तिवारी विकासखंड ढीमरखेड़ा में आयोजित जिले की जनसुनवाई में पहुंचकर 70 आवेदकों की समस्यायें सुनीं। उन्होंने यहां लोगों की समस्याओं को पूरी गंभीरता और संजीदगी से सुना और अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा और जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी निगमायुक्त हरसिमरनप्रीत कौर भी मौजूद रहे।
प्रभावित का जिला चिकित्सालय में होगा उपचार
जनसुनवाई के दौरान ग्राम कटरा थाना व तहसील ढीमरखेडा निवासी वीरन सिंह पिता सैतान सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि मैं पेशे से मजदूरी का कार्य करता हूं। मैं 11 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे ढीमरखेड़ा से मजदूरी कार्य कर अपने ग्राम कटरा जा रहा था तभी ग्राम झिन्ना पिपरिया में कार द्वारा मुझे लगी। जिससे मेरा हाथ फ्रैक्चर हो गया। मेरी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मैं अपना इलाज सही तरीके से कराने में सक्षम नहीं हूँ। जिस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में उनका समुचित उपचार हो जायेगा। वे अपनी सुविधानुसार जब आना हो तब ढीमरखेड़ा में अधिकारियों को अवगत करा दें।
पटवारी की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम मुरवारी निवासी अजय कुमार पटेल ने कलेक्टर श्री आशीष तिवारी को अवगत कराया कि तत्कालीन पटवारी रामनाथ बुनकर द्वारा सतत् संपर्क के बाद भी फार्मर आईडी बनाने,बटांकन, खसरा अभिलेख में सुधार आदि कार्य नहीं किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने पटवारी श्री बुनकर की कार्यप्रणाली के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए तहसीलदार नितिन पटेल को संबंधित पटवारी की वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
दिव्यांग को दिलवायें ट्राइसाइकिल
कलेक्टर श्री तिवारी को जनसुनवाई में ग्राम खंदवारा निवासी दिव्यांग रविन्द्र सिंह ने मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की आवश्यकता बताई। इस पर कलेक्टर ने दिव्यांग को अवगत कराया कि मेडिकल बोर्ड के परीक्षण के बाद 80 फीसदी से अधिक दिव्यांगता होने पर ही मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दी जाती है। कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय को दिव्यांग का स्वास्थ्य परीक्षण कर ट्राइसाइकिल प्रदान करने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लिखकर दिया मोबाइल नंबर
कलेक्टर श्री तिवारी ने भूमि का कब्जा दिलाने की समस्या लेकर जनसुनवाई में पहुंची ग्राम पाली निवासी उषा बाई को अपने मामले की नायब तहसीलदार न्यायालय में अपील करने की सलाह दी। साथ ही किसी प्रकार की असुविधा या कोई दिक्कत होने पर सीधे उनके मोबाइल नंबर पर बतायें और खुद उन्हें लिखकर अपना मोबाइल नंबर दिया।
जनसुनवाई में एसडीएम ढ़ीमरखेड़ा निधि सिंह गोहल, तहसीलदार द्वय नितिन पटेल और आकांक्षा चौरसिया, जनपद पंचायत के सीईओ यजुवेन्द्र कोरी, बीएमओ डॉ. बी के प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कलेक्ट्रेट में भी आयोजित हुई जनसुनवाई
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा ने 119 आवेदकों की समस्यायें सुनीं। इस दौरान, संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर ज्योति लिल्हारे एवं विंकी सिंहमारे उईके मौजूद रहे।
जिले में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा गणतंत्रता दिवस समारोह- कलेक्टर श्री तिवारी
गणतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये जरूरी दिशा-निर्देश
कटनी। जिले में हर्षोल्लास से उत्साहपूर्वक गणतंत्रता दिवस समारोह मनाया जायेगा। इसके लिये सभी जरूरी तैयारियां और व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने यह निर्देश गणतंत्र दिवस की व्यवस्थित और भव्य आयोजन के मद्देनजर आयोजित बैठक में दिये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहेरिया सहित सभी विभागो के विभाग प्रमुख मौजूद रहें।
गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे पुलिस लाईन ग्राउण्ड झिंझरी में आयोजित होगा। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जावेगा। तत्पश्चात जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल, होमगार्ड, एन.सी. सी. गर्ल्स, बॉयज एवं स्काउड-गाइड, शौर्य दल, वन विभाग कटनी, एन.एस.एस. कटनी के द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मार्च पास्ट कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया जाएगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। तत्पश्चात शील्ड व पुरस्कार वितरण किया जावेगा। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समस्त शासकीय कार्यालयों में एक दिन पूर्व रोशनी की व्यवस्था की जावेंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों को होगा आयोजन
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में देशभक्ति, लोक संस्कृति इत्यादि से ओतप्रोत थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये कलेक्टर श्री तिवारी ने चयन समिति का गठन किया है। इस समिति में जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डाईट स्कूल, सहायक परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला परियोजना समन्वयक और आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को शामिल किया गया है। यह चयन समिति शासकीय व अशासकीय स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति भौतिक चयन प्रक्रिया के माध्यम से करेगी।
विभागों द्वारा किया जायेगा झाकियों का प्रदर्शन
कलेक्टर श्री तिवारी ने नगर पालिक निगम कटनी, जिला पंचायत कटनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग/जलनिगम, पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग एवं कृषि अभियांत्रिकी विभाग (संयुक्त रूप से), महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, ऊर्जा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग और उद्यानिकी विभाग को अपनी-अपनी झांकियां प्रदर्शित करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री तिवारी ने मुख्य कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का दायित्व डाईट के व्याख्याता राजेन्द्र असाटी और जैन पू.मा.वि. की प्राचार्य सीमा जैन को दिया।
इसके अलावा कलेक्टर श्री तिवारी ने मुख्य समारोह में बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था, प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र और आमंत्रण पत्रों के छपाई एवं वितरण, पार्किंग, परेड अभ्यास आदि के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक आयोजित, जिले में उद्योगों को बढावा देने उद्योगपतियों की मांगों एवं सुझावों पर हुई गहन चर्चा
कटनी। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक ज्योति सिंह चौहन और विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र लमतरा में काफी दिनों से हो रही बिजली ट्रिपिंग की समस्या को एमपीईबी द्वारा समाधान किये जाने पर उद्योगपतियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
बैठक में एमपीआईडीसी द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र लमतरा एवं अमकुही में नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा ।
बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने म.प्र. लघु उद्योग निगम भोपाल से कोल इकाईयों की पूर्व से जमा अमानत राशि की वापसी के संबंध में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक ज्योति सिंह को पत्र लिखने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान उद्योगपतियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई की मांग पर कलेक्टर ने नगरनिगम को नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिये।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र बरगंवा को माधवनगर थाने के अंर्तर्गत रखे जाने की मांग की गयी। अभी म.प्र. लघु उद्योग संघ कटनी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बरगंवा को रंगनाथ एवं माधवनगर थाने के बीच बांटा गया है।
बैठक में कटनी रेडीमेड वस्त्र निर्माण संघ द्वारा रेडीमेट गारमेंट क्लस्टर मल्टी गारमेंट क्लस्टर की जगह औद्योगिक क्षेत्र क्लस्टर बनाने की मांग की गयी। इस पर प्रस्ताव तैयार करने हेतु कलेक्टर श्री तिवारी ने सभी गारमेंट उद्यमियों से प्रस्ताव आमंत्रित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री तिवारी ने औद्योगिक क्षेत्र बरगंवा और औद्योगिक क्षेत्र अमकुही से सुरभ पार्क से गुजरने वाली सड़क को बनाये जाने हेतु एस्टीमेट तैयार कराये जाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को लोकसेवा केन्द्र से जोड़ने वाली रोड बनाये जाने हेतु उद्योगपतियों की मांग पर कलेक्टर ने इस संबंध में एस्टीमेंट तैयार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र टिकरिया तखला में रोड को गुणवत्ता के साथ निर्माण कराये जाने हेतु उद्योग विभाग एवं एमपीआईडीसी को निर्देशित किया।
बैठक में लघु उद्योग भारती कटनी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र लमतरा में जहाँ-जहाँ बिजली के ट्रांसफार्मर लगाये गये है वहाँ पर नालियों के निर्माण कराये जाने की मांग के संबंध में एमपीआईडीसी के ईडी द्वारा कार्य काराये जाने हेतु आश्वत किया गया।
कलेक्टर ने ओडीओपी अंतर्गत आने वाले मार्बल एंड सेण्ड को बढावा देने हेतु इनके उपयोग हेतु एमपीटीसी, नगरीय प्रशासन एवं समस्त निर्माण विभागों को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने विभिन्न उद्योग संघों एवं उद्योगपतियों से आयात-निर्यात को बढावा देने हेतु सुझाव मांगे।
जिले में शतरंज खेल को बढावा देने के लिए इस खेल की स्पॉन्सरशिप लेने हेतु कलेक्टर श्री तिवारी ने उद्योगपतियों को अवगत कराया।
औद्योगिक क्षेत्र लमतरा में रात्रि में गाडियों से डीजल चोरी रोकने हेतु कलेक्टर श्री तिवारी ने पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा से उचित कार्यवाही करने हेतु कहा। साथ ही कृषि उपज मंडी कटनी में भी होने वाली चोरियों के संबंध में कृषि उपज मंडी के सचिव को विस्तृत जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री तिवारी ने जिले में पशु चारा निर्यात पर लगाया प्रतिबंध
कटनी। आगामी माहों में पशु चारा की उपलब्धता पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत जिले में पशु चारा, भूसा की उपलब्धता बनाये रखने हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने मध्यप्रदेश पशु चारा (निर्यात नियंत्रण) आदेश 2000 में निहित प्रावधानों के तहत समस्त प्रकार के पशु चारा करबी (ज्वार के डण्ठल), पैरा (धान के डण्ठल), गेहूँ का भूसा, घास, तथा पशुओं द्वारा खाये जाने वाले चारे की अन्य किस्मों के कटनी जिले की सीमा के बाहर निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
कलेक्टर श्री तिवारी ने जारी आदेश में कहा है कि कोई भी कृषक, व्यापारी या व्यक्ति निर्यातक, किसी भी प्रकार के वाहन (नाव, मोटर, रेल, ट्रक, यान, बैलगाडी अथवा पैदल) द्वारा कटनी जिले से अन्य जिलों में कलेक्टर की अनुज्ञा पत्र के बिना पशु चारे का निर्यात नहीं करेगा। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति पशु चारे के निर्यात करने का प्रयास नहीं करेगा तथा निर्यात करने का दुष्प्रेरण नहीं करेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलानें जिले में ‘संकल्प से समाधान’ अभियान शुरू, कलेक्टर श्री तिवारी ने अभियान के अंतर्गत नियुक्त किये नोडल अधिकारी
कटनी। शासन द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं का पूरा लाभ ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, तहसील एवं जिला स्तर पर प्रत्येक पात्र हितग्राहियों तक समय-सीमा में पहुंचाने के उद्देश्य से 31 मार्च, 2026 तक ‘संकल्प से समाधान’ अभियान चलाया जा रहा है।
‘संकल्प से समाधान’ अभियान के सफल एवं सुचारु क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर एवं नगरीय क्षेत्र हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम तपस्या परिहार को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है। साथ ही इस अभियान के सफल संचालन हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों के वार्ड स्तरीय समिति का गठन किया है।
“संकल्प से समाधान अभियान” के अंतर्गत विभिन्न विभागों की अधिसूचित 106 सेवाओं अंतर्गत पात्र हितग्रहियों को त्वरित लाभ प्रदाय किया जायेगा। अभियान का आयोजन 4 चरणों में किया जावेगा। जिसके अनुसार प्रथम चरण दिनांक 15 फरवरी 2026 तक, द्वितीय चरण 16 फरवरी 2026 से 16 मार्च 2026 तक, तृतीय चरण दिनांक 16 मार्च 2026 से 26 मार्च 2026 तक एवं चतुर्थ चरण दिनांक 26 मार्च 2026 से 31 मार्च 2026 तक आयोजित किया जावेगा।
“संकल्प से समाधान अभियान” की ऑन लाईन मॉनीटरिंग एवं रिपोर्टिंग हेतु सीएम हेल्प लाईन पोर्टल में पृथक मॉड्युल तैयार कर अधिकारियों एवं नागरिकों के लिये https://cmhelpline.mp.gov.in/Default.aspx पर लॉगिन करने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। जिस पर प्रतिदिन कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत ही प्रभारी अधिकारी व नोडल अधिकारी द्वारा पोर्टल पर आवेदन व शिकायत से संबंधित दैनिक प्रगति को अपलोड अनिवार्य रूप से किया जावेगा।
कलेक्टर श्री तिवारी ने “संकल्प से समाधान अभियान” के दौरान शिविर नोडल व प्रभारी अधिकारी की सीएम हेल्प लाईन पोर्टल https://cmhelpline.mp.gov.in/Default.aspx पर आईडी क्रियेट करने एवं पोर्टल संबंधी समस्त ऑन लाईन गतिविधियों की जानकारी अपलोड कर प्रतिदिवस की प्रगति से अवगत कराने का दायित्व लोक सेवा प्रबंधन के जिला प्रबंधक श्री दिनेश विश्वकर्मा को सौंपा है।
कलेक्टर श्री तिवारी ने “संकल्प से समाधान अभियान” के दौरान प्राप्त होने वाले सभी आवेदन पत्रों का त्वरित निराकरण हो सके इस हेतु सभी कार्यालय प्रमुखों को अपनी-अपनी योजनाओं के मापदंड अनुसार हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु सतत् कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
“संकल्प से समाधान अभियान” में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को जिला उतर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
कलेक्टर श्री तिवारी ने वर्ष 2026 के लिए घोषित किए तीन स्थानीय अवकाश
कटनी। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने सामान्य पुस्तक परिपत्र के भाग-2 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वर्ष 2026 के लिए कटनी जिले में तीन स्थानीय अवकाशों की घोषणा की है।
जारी आदेश के अनुसार इस वर्ष मकर संक्रांति पर बुधवार 14 जनवरी को, होली के दूसरे दिन बुधवार 4 मार्च को और दुर्गा अष्टमी पर सोमवार 19 अक्टूबर को जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश बैंकों और कोषालयों पर लागू नहीं होगा।
उबड़-खाबड़ रास्तों व मेढ़ों पर चले कलेक्टर और एसपी, झिर्री के जलग्रहण तालाब का किया निरीक्षण, स्कूल में भी पहुंचे अधिकारी
कटनी। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने विकासखंड ढीमरखेड़ा के भ्रमण के दौरान खेतों, मेढ़ों और उबड़-खाबड़ रास्तों से करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर जलग्रहण मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम झिर्री में करीब 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित तालाब का निरीक्षण किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा और जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री तिवारी को निरीक्षण के दौरान झिर्री तालाब में पानी की पर्याप्त उपलब्धता मिली। बताया गया कि यहां तालाब के समीपवर्ती 8-9 किसानों द्वारा करीब 25 एकड़ खेतों के फसलों की सिंचाई इसी तालाब से की जा रही है।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री तिवारी ने प्राथमिक शाला मढि़या टोला झिर्री पहुंचकर बच्चों से पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली। उन्होंने कक्षा 3 की छात्रा रिया से 2 का पहाड़ा और कक्षा 5 के छात्र विवेक सिंह से स्कूल परिसर में ही मौजूद खंबों की संख्या का जोड़ पूछा। दोनों ही छात्रों ने सही उत्तर दिया, जिस पर कलेक्टर ने छात्रों को शाबाशी दी। कलेक्टर ने पूछा हाथ उठाकर बतायें कितने बच्चें प्रतिदिन स्कूल आते हैं, जिस पर सभी ने हाथ उठाकर बताया कि वे सभी आते हैं। आज मध्यान्ह भोजन में सभी बच्चों ने खीर, सब्जी और पूरी मिलने की जानकारी दी। कलेक्टर ने सभी बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी।
कलेक्टर श्री तिवारी ने स्कूल के किचन शेड बनवाने के भी निर्देश दिये। स्कूल में शिक्षक गोरेलाल यादव और नीतू साहू मौजूद मिले। कलेक्टर ने स्कूल के समीप जल ग्रहण मिशन के वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया और कम पौधारोपण पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये यहां विभिन्न प्रजातियों के और अधिक पौधे रोपकर इसे उद्यान के स्वरूप में विकसित करने के निर्देश दिये।
दिव्यांग के पास खुद पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर जब झिर्री से कार्यों के निरीक्षण के बाद निकल रहें थे, तभी उन्हे झिर्री निवासी अस्थिबाधित दिव्यांग जगदीश यादव दिखें। इस पर कलेक्टर ने गाड़ी रूकवाकर तत्काल जगदीश के पास जाकर जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ श्री कोरी को निर्देशित किया कि जगदीश को ट्राइसाइकल दिलाना सुनिश्चित करें। ताकि इन्हें कहीं भी जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम निधि सिंह गोहल, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ यजुवेन्द्र कोरी, तहसीलदार नितिन पटेल सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित जलापूर्ति सुनिश्चित करने निगम प्रशासन सतत सक्रिय, जलापूर्ति संबंधी शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई जारी
कटनी। नागरिकों को शुद्ध, स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन पूर्णतः सजग एवं सक्रिय है। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में जल प्रदाय शाखा का अमला सतत निगरानी रखते हुए जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु निरंतर सक्रियता से कार्यरत है।
नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में प्राप्त जलापूर्ति संबंधी शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। कहीं भी गंदे पानी की शिकायत, दबाव में कमी अथवा पाइपलाइन से संबंधित समस्या सामने आने पर संबंधित तकनीकी दल तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या का निराकरण किया जा रहा है।
वार्डों में जल सैंपलिंग का कार्य निरंतर जारी
कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय विभाग श्री सुधीर मिश्रा ने बताया कि शुद्धता की जांच एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पेयजल सप्लाई के दौरान नगर के विभिन्न वार्डों से नियमित रूप से पेयजल के नमूने संग्रहित किए जा रहे हैं। जिसके तहत मंगलवार को शिवाजी वार्ड बजरंग कालोनी, रफी अहमद किदवई वार्ड तिलक कालेज पानी की टंकी, बी.डी. अग्रवाल वार्ड एवं महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड स्थित सिविल लाइन पानी की टंकी, गुरूनानक वार्ड, विश्राम बाबा वार्ड पुरानी टंकी तथा बिलहरी रोड झिंझरी स्थित नई पानी की टंकी और न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी टंकी, विवेकानंद वार्ड टिकरिया बस्ती, निषाद स्कूल पानी टंकी, अमीरगंज स्थित खेरमाई माता मंदिर टंकी, बाबू जगजीवन राम वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड कनकने स्कूल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, बाबा बाल गंगाधर तिलक वार्ड, के जल नमूनों को एकत्रित करने की कार्यवाही की गई। इन नमूनों की प्रयोगशाला में जांच कर आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। वही महाराणा प्रताप वार्ड में वाल्व रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ किया गया। इसके अतिरिक्त
क्लोरीनेशन, पाइपलाइन की मरम्मत एवं लीकेज सुधार जैसे कार्य भी प्राथमिकता के साथ सतत रूप से किए जा रहे हैं।
नगर निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों से भी अपील की गई है कि जलापूर्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा शिकायत होने पर तत्काल निगम के संबंधित विभाग या शिकायत प्रकोष्ठ को सूचित करें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके। उल्लेखनीय है कि नगर निगम कटनी नागरिकों को निर्बाध, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
कटनी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी में मंगलवार को राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के मूल पाठ का पूर्ण गायन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. विमला मिंज के संयोजन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित इस अमर गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में छात्राओं में देशभक्ति की भावना जगाना तथा राष्ट्रगीत के मूल रूप, इतिहास और महत्व को समझाना था। प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ‘वंदे मातरम’ की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह गीत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक शक्तिशाली प्रेरणा स्रोत बना। जिसने लाखों देशभक्तों को मातृभूमि के लिए समर्पित होने की प्रेरणा दी तथा छात्राओं को गीत के पूर्ण मूल पाठ का वाचन एवं गायन करवाया। साथ ही, गायन की सही शैली, स्वर और भाव के संबंध में विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. विमला मिंज ने अपने संबोधन में बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित इस गीत के माध्यम से देश की एकता, गौरव और राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने के महत्व को विस्तार से वर्णित किया। उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की सामूहिक चेतना और स्वतंत्रता की पुकार का प्रतीक है।
छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामूहिक गायन के दौरान पूरा महाविद्यालय परिसर देशभक्ति के सुरों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें बंदना मिश्रा, डॉ. पंकज सेन, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. संजयकांत भारद्वाज, भीम बर्मन, प्रेमलाल कॉवरे, डॉ. फूलचंद कोरी, प्रियंका सोनी, डॉ. सृष्टि श्रीवास्तव, आंजनेय तिवारी तथा डॉ. मदन सिंह मरावी प्रमुख थे।
शासकीय बुद्ध सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवरी में हुा सामूहिक सूर्य नमस्कार, प्राणायाम व स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन
कटनी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं शासकीय ठाकुर बुद्ध सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवरी के सहयोग से स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया।
यह दौड़ ग्राम बिचुआ से तेवरी तक 2 किमी रही। जिसमें 36 बालक और 11 बालिकाओं ने सहभागिता की। इस स्वदेशी संकल्प दौड़ के विजेताओं को नवांकुर संस्था युवा जन सेवा समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही ब्लॉक समन्वयक अरविन्द शाह द्वारा ‘स्वदेशी का मान भारत का सम्मान’ नारे के माध्यम से द्वारा उपस्थिति जनों को प्रेरित किया गया। जबकि व्यायाम शिक्षक महेंद्र सिंह तेवरी द्वारा स्वदेशी शपथ दिलाई गई।
संस्था प्रमुख मनोज हल्दकार, कार्यक्रम नोडल प्रभारी बलवीर सिंह एवं प्रतियोगिता प्रभारी व्यायाम शिक्षक महेंद्र सिंह तेवरी के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति







