नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वाराणसी में FIR, पीएम मोदी पर विवादित बयान के बाद कार्रवाई
नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वाराणसी में FIR, पीएम मोदी पर विवादित बयान के बाद कार्रवाई

बिहार की लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, इस बार फिर वो मुश्किलों में फंस गई हैं. वाराणसी के लंका थाने में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हनुमान सेना ( सामाजिक संस्था ) के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने लोकगीत गायिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उन पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
नेहा सिंह राठौर पर आरोप है कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में उन्होंने अपमानजनक वीडियो बनाया है और वीडियो में पीएम मोदी के लिए अपशब्द और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. साथ ही उन पर आरोप है कि वो ऐसी वीडियो बनाकर पाकिस्तान में वायरल कर रही है.
क्या है नेहा सिंह राठौर पर आरोप
शिकायतकर्ता ने कहा है कि बिहार की लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर लगातार वाराणसी के लोकप्रिय सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में अपमानजनक वीडियो बनाकर उन्हें अपमानजनक शब्द से संबोधित कर रही है और इस वीडियो को पाकिस्तान में वायरल कर रही है, जिससे वाराणसी के सांसद जो हमारे देश के प्रधानमंत्री भी हैं, उनके बारे में अपमानजनक बातें कहना वाराणसी की जनता का ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस वीडियो को पाकिस्तान में वायरल कर रही है जोकि देशद्रोह की कैटेगरी में आता है.
माउंट एवरेस्ट फतह कर गीता सामोता ने रचा इतिहास, CISF की पहली महिला पर्वतारोही बनीं
पाकिस्तान में किया जा रहा वायरल
शिकायतकर्ता ने आगे दावा किया है कि लोकगायिका का यह वीडियो इस समय पाकिस्तान की मीडिया और टेलीविजन पर लगातार चलाया जा रहा है. इस वीडियो को पाकिस्तान में वायरल किया जा रहा है. इसी के साथ शिकायतकर्ता ने कहा, भारत के अंदर रहने वाले देशद्रोही भी नेहा सिंह राठौर को आर्थिक मदद देकर उनके वीडियो को लगातार वायरल कर रहे हैं. साथ ही शिकायतकर्ता ने अपील की है कि इस आक्रोश को देखते हुए देशद्रोही नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया जाए.
CDSCO की जांच में 196 दवाएं फेल, कई राज्यों में नकली दवाओं का जाल उजागर
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर नेहा सिंह राठौर ने एक वीडियो बनाया था, जिसको लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.