एन एच पर मवेशियों के जमावड़े से हो रहे हादसे राजमार्ग प्राधिकरण ने गौ शाला भेजने चलाया अभियान

एन एच पर मवेशियों के जमावड़े से हो रहे हादसे राजमार्ग प्राधिकरण ने गौ शाला भेजने चलाया अभियान
राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशीयो का आना लगातार जारी है जिसके कारण अनेक मवेशी दुर्घटना के शिकार हो रहे है औऱ उनसे टकराकर जान माल का भी प्रतिदिन नुकसान हो रहा है रीवा कटनी जबलपुर लखनदौन हाईवे प्रोजेक्ट पर विभिन्न प्रयासों के बावजूद भी जानवरो का आना नहीं रुक रहा है राजमार्ग टीम द्वारा गायों पर रिफ्लेक्टिव पट्टे बांधे गए जगह जगह आस पास गांवो मे जागरूकता अभियान चलाकर निवेदन किया गया परन्तु ग्रामवासियो द्वारा अपने मवेशीयो को सडक पर छोड़ना बदस्तूर जारी है इसी सुरक्षा के क्रम मे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कटनी की पहल पर आज से विभिन्न स्थानों से आवारा मवेशीयो को विशेष वाहन द्वारा गौशालाओ मे शिफ्ट करने का कार्य किया गया है औऱ यह अभियान जारी रखा जायेगा ताकि राजमार्ग मे दुर्घटनाओ मे कमी लायी जा सके l