katniमध्यप्रदेश

एन एच पर मवेशियों के जमावड़े से हो रहे हादसे राजमार्ग प्राधिकरण ने गौ शाला भेजने चलाया अभियान 

एन एच पर मवेशियों के जमावड़े से हो रहे हादसे राजमार्ग प्राधिकरण ने गौ शाला भेजने चलाया अभियान

राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशीयो का आना लगातार जारी है जिसके कारण अनेक मवेशी दुर्घटना के शिकार हो रहे है औऱ उनसे टकराकर जान माल का भी प्रतिदिन नुकसान हो रहा है रीवा कटनी जबलपुर लखनदौन हाईवे प्रोजेक्ट पर विभिन्न प्रयासों के बावजूद भी जानवरो का आना नहीं रुक रहा है राजमार्ग टीम द्वारा गायों पर रिफ्लेक्टिव पट्टे बांधे गए जगह जगह आस पास गांवो मे जागरूकता अभियान चलाकर निवेदन किया गया परन्तु ग्रामवासियो द्वारा अपने मवेशीयो को सडक पर छोड़ना बदस्तूर जारी है इसी सुरक्षा के क्रम मे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कटनी की पहल पर आज से विभिन्न स्थानों से आवारा मवेशीयो को विशेष वाहन द्वारा गौशालाओ मे शिफ्ट करने का कार्य किया गया है औऱ यह अभियान जारी रखा जायेगा ताकि राजमार्ग मे दुर्घटनाओ मे कमी लायी जा सके l

Back to top button