खेलFEATUREDअंतराष्ट्रीय

Zamora में हादसा: Diogo Jota की Lamborghini टायर ब्लोआउट के बाद कोच में लगी आग, 28 वर्षीय स्टार खिलाड़ी की मौत

Zamora में हादसा: Diogo Jota की Lamborghini टायर ब्लोआउट के बाद कोच में लगी आग, 28 वर्षीय स्टार खिलाड़ी की मौत

Zamora में हादसा: Diogo Jota की Lamborghini टायर ब्लोआउट के बाद कोच में लगी आग, 28 वर्षीय स्टार खिलाड़ी की मौत। खेल जगत से एक दुखत खबर आई है. स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. पुर्तगाल का ये खिलाड़ी लिवरपूल क्लब के लिए खेलता था।

Zamora में हादसा: Diogo Jota की Lamborghini टायर ब्लोआउट के बाद कोच में लगी आग, 28 वर्षीय स्टार खिलाड़ी की मौत

Zamora में हादसा: Diogo Jota की Lamborghini टायर ब्लोआउट के बाद कोच में लगी आग, 28 वर्षीय स्टार खिलाड़ी की मौत
Zamora में हादसा: Diogo Jota की Lamborghini टायर ब्लोआउट के बाद कोच में लगी आग, 28 वर्षीय स्टार खिलाड़ी की मौत

महज 28 साल की उम्र में वो दुनिया को छोड़ गए हैं. दुखद बात ये है कि जिस कार हादसे में जोटा की मौत हुई उसमें उनके भाई आंद्रे फिलिपे भी बैठे थे, जो खुद एक फुटबॉल प्लेयर थे. वो भी इस दुनिया में नहीं रहे. 26 साल के आंद्रे पुर्तगाल की दूसरी डिवीजन की क्लब पेनाफिएल के लिए खेलते थे।

बताया गया है कि दोनों एक लैम्बोर्गिनी में यात्रा कर रहे थे, एक वाहन को ओवरटेक करते हुए उनकी कार का टायर फट गया और उसमें आग लग गई. यह हादसा स्पेन के जामोरा प्रांत में स्थानीय समयानुसार लगभग 00:30 बजे हुआ।

10 दिन पहले ही की थी शादी

डिओगो जोटा ने 10 दिन पहले ही अपनी लॉन्गटर्म पार्टनर रूटे कार्डसो से शादी की थी. जिसकी फोटो भी उन्होंने सोशल मीडियापर शेयर की थीं. यह उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट थी. जोटा को उनकी पत्नी से तीन बच्चे हैं. पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने जोटा और उनके भाई आंद्रे की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है

Back to top button