बड़वारा की जनता की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बड़वारा की जनता की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञाप
कटनी-आज आम आदमी पार्टी जिला कटनी के नेतृत्व में बड़वारा तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम एक विस्तृत ज्ञापन तहसीलदार बड़वारा को सौंपा गया। इस ज्ञापन में क्षेत्र की जनता की वर्षों से लंबित प्रमुख समस्याओं और जनहित के मुद्दों को उठाया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व शिवप्रताप परमा ने किया।एड. अनिल सिंह सेंगर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी जिला कटनी ने इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बड़वारा की जनता किसान, मजदूर, महिलाएँ और नौजवान सभी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। सरकार ने वादे बहुत किए, लेकिन धरातल पर स्थिति जस की तस है। अब जनता चुप नहीं बैठेगी — जब तक न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।”
ज्ञापन में प्रमुख माँगें इस प्रकार रहीं —किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का वादा पूरा किया जाए। खेतों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पात्र बहनों को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिले। अल्ट्राटेक व जे.के. सीमेंट कंपनियों के CSR फंड की स्वतंत्र जाँच कर स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाए। मजदूरों पर हो रहे अत्याचारों पर तत्काल रोक लगे। अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई जाए। ग्राम गुड़ाकला से मरोठी टोला तक सड़क का निर्माण कराया जाए।
खनिज क्षेत्र की आय का एक हिस्सा स्थानीय विकास में अनिवार्य किया जाए।
एड. सेंगर ने आगे कहा अगर सरकार ने इन मुद्दों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आम आदमी पार्टी बड़वारा की जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव प्रताप सिंह परमार, जिला अध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर, प्रकाश जैन, विनय पटेल, आयुष ठाकुर, सलीम मिश्रा, कुंवर सिंह रघुवंशी, अरविंद सिंह, अमित सिंह, प्रदीप रजक, तीर्थ विश्वकर्मा, विकास श्रीवास्तव, जगन्नाथ नामदेव, देवीलाल रजक, लवकुश केवट, मृदुल तिवारी, राहुल रैदास, सुनीता बाई, जानकी बाई, मनोज सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।







