अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, बड़े आंदोलन दी चेतावनी

अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, बड़े आंदोलन दी चेतावन
कटनी-ग्राम चरगवा सहित आस-पास के क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित हो रही शराब की पैकारियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी कटनी इकाई ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा।
पार्टी के जिला अध्यक्ष एड. अनिल सिंह सेंगर के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ ज्ञापन देते हुए बताया गया कि गाँव-गाँव में अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है, जिससे महिलाओं और युवाओं में नशाखोरी की प्रवृत्ति बढ़ रही है। इसका सीधा असर गांव की सामाजिक व्यवस्था और बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से इन अवैध पैकारियों को बंद नहीं कराया गया, तो ग्रामीण मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएँगे। अनिल सिंह सेंगर ने कहा कि हमने कलेक्टर को स्पष्ट कहा है कि यह सिर्फ कानून व्यवस्था का ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का सवाल है। शराब माफियाओं और ठेकेदारों द्वारा गाँव-गाँव में फैलाया जा रहा यह जहर अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि प्रशासन तुरंत कार्यवाही नहीं करता है तो हम बड़े स्तर पर जनांदोलन खड़ा करेंगे।
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि प्रशासन अविलंब अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाए और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करे। इस दौरान एड. अनिल सिंह सेंगर, प्रकाश जैन, विनय पटेल, सुनील मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह राणा, कटोरी सिंह तोमर, बृजमोहन सिंह, देव यादव, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह सेंगर, बिट्टू सिंह, बाजारी कोल, संतोष कोल, लखन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।