Latest

छात्र हितैषी मांगों को लेकर एनएसयूआई हल्ला बोल प्रदर्शन तिलक कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्रों ने भरी हुंकार कई गिरफ्तार

छात्र हितैषी मांगों को लेकर एनएसयूआई हल्ला बोल प्रदर्शन तिलक कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्रों ने भरी हुंकार कई गिरफ्ता

कटनी।कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई द्वारा शासकीय तिलक कॉलेज को ऑटोनोमस किए जाने की माँग लंबे समय से उठाई जा रही है।अनेकों बार ज्ञापन,हस्ताक्षर अभियान के उपरांत एनएसयूआई के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने छात्रों के साथ कॉलेज को ऑटोनोमस एवं अन्य सात सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया।प्रदेश सचिव एनएसयूआई अजय खटिक एवं छात्र नेता अभिषेक प्यासी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने हुंकार भरी।जानकारी अनुसार छात्रों ने सात सूत्रीय मांगें क्रमशः शासकीय तिलक कॉलेज को ऑटोनॉमस किए जाने,कॉलेज में एलएलबी व बेए.एलएलबी कोर्स प्रारम्भ कराए जाने,महिला छात्रावास की फीस में कटौती किए जाने,परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी रोकने,शिक्षा बजट कटौती एवं छात्रवृत्ति रोक बंद करने,लंबे समय से बंद पड़ी बस को निशुल्क कर प्रारंभ करने,गर्ल्स कॉमन रूम को पुनः प्रारंभ करने की माँग को लेकर प्रदर्शन हुआ।बिगड़ती स्थिति देख पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर चार्ज किया एवं बलप्रयोग कर प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया गया।प्राचार्य द्वारा मांगों पर जल्द त्वरित कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया व बताया की ऑटोनोमस की माँग पर कार्यवाही चल रही है।प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडेय,आईटी सेल प्रदेश महासचिव द्वय सूर्यकांत कुशवाहा,शशांक गुप्ता,सचिन गर्ग,ऋषि सिन्हा,प्रिंस वंशकार, कृष्णा दुवे,प्रज्ज्वल साहू, सौरभ पांडे, सत्यम दवेदी,, अतुल पटेल, अनुराग पटेल, बिट्टन तिवारी,करन वर्मा,राजन साहू, प्रवीण सिंह, निखिल उपाध्याय,अंकित रजक,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button