katniमध्यप्रदेश

अग्रसेन महाराज जयंती पर शहर मे निकली भव्य शोभायात्रा जगह जगह हुआ स्वागत

अग्रसेन महाराज जयंती पर शहर मे निकली भव्य शोभायात्रा जगह जगह हुआ स्वाग

कटनी-अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 के अंतर्गत अग्रवाल भवन में सुबह पूजन हवन आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया अग्रवाल पंचपरिषद के सदस्यों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की पूजन हवन आरती की गई सरपंच श्री दुर्गा प्रसाद जी अग्रवाल सुरेश चंद्र केदार प्रसाद राजकुमार जगदीश प्रसाद पुरुषोत्तम लाल मनोज अनूप वैभव अतिन मुकुल मित्तल अग्रवाल महाराजा श्री अग्रसेन जी की पूजन हवन आरती बद्री महाराज जी ने संपन्न कराई अग्रवालों के कुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की 5149 वी जयंती 22 सितंबर 2025 को मनाई जा रही है श्री श्री 1008 अग्रसेन जी महाराज की भक्ति शोभा यात्रा मालवीगंज अग्रवाल भवन से प्रारंभ हुई सुसज्जित रथ पर अग्रसेन जी महाराज एवं माता महालक्ष्मी महाराजा अग्रसेन और माता माधवी जी की जीवित झांकी आप शोभा यात्रा में सम्मिलित हुई
सभी महिलाओं से रानी कलर की साड़ी चुनरी प्रिंट एवं पुरुषों कुर्ता पहनकर सम्मिलित हुए
अग्रवाल भवन में पगड़ी बांधकर शोभायात्रा प्रारंभ हुई
महाराजा श्री अग्रसेन जी जयंती सायं 5 बजे, महाराजा जी की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ अग्रवाल भवन, मालवीय गंज से श्री महाराजा जी की संध्या आरती, वंदन, यशोगान, जयघोष के मध्य पूर्ण भव्यता के साथ प्रारंभ होकर अग्रसेन उद्यान, घंटाघर, के.पी. संस चौक, खेरमाई चौक, देवपद लाइम, जवाहर चौक, सुभाष चौक, मेन रोड, बजरंग बली मंदिर से गोल बाजार रामलीला मैदान, गजानन टॉकीज चौराहा से होती हुई पुनः अग्रवाल भवन पर सम्पन्न हुई
शारदा शरण शर्मा जी और पूरी टीम के द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए
शोभा यात्रा मार्ग में बच्चों द्वारा वामान अवतार का प्रदर्शन किया गया अग्रसेन उद्यान घंटाघर कटनी में 22वीं मासिक महा आरती की गई
शोभा यात्रा की समाप्ति पर सभी उपस्थित जनों को कूपन दिये गए जिनमें ड्रॉ द्वारा चांदी के 30 सिक्के स्व. श्री मदन गोपाल-स्व. श्रीमती मीरादेवी अग्रवाल की स्मृति में पंकज, विकास, चंचल अग्रवाल (झांसी बालो) द्वारा प्रदान किये गए
शोभा यात्रा में अग्रहरि समाज नवनीत अग्रवाल कसौधन समाज श्याम सुंदर अमित बजाज मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा समस्त अग्र वंशज स्वप्निल अग्रवाल केपी मोटर्स मोहन कुमार अग्रवाल देवपद परिवार कमानिया गेट वाले हनुमान जी मंदिर भारतीय परिवार
सुर्रेन्द्र कुमार पवन मित्तल मुरली मनोहर अग्रवाल दशरत रोहित राजकुमार कोयला वाले नवलेश अमन अशोक अग्रवाल रमेश अग्रवाल कमलेश सागर आशीष संजय राजा विवेक अंबिकेश जगदीश अनिरुद्ध पंकज अग्रवाल स्वामी प्रसाद अग्रवाल अग्रवाल अतुल अग्रवाल सरिता मित्तल वीरेंद्र सेठनमन राजकुमार अग्रवाल lic सत्यम मोदी राजेश अग्रवाल काजू आनंद राज अग्रवाल राकेश अग्रवाल प्रदीप श्रीकांत अशोक अनुराग संजय नरबद विपिन भरत विष्णु राजेंद्र की उपस्थिति रहीं l

Back to top button