शासकीय महाविद्यालय रीठी में पहली बार कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ

शासकीय महाविद्यालय रीठी में पहली बार कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ
कटनी-शासकीय महाविद्यालय रीठी में कृष्ण जन्माष्टमी का हर्षोल्लासपूर्ण ढंग से आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जहां श्री कृष्ण लीला संबंधी नृत्य,गायन और मटकी फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज के विशिष्ट अतिथि डॉ. उदय तिवारी जी कार्यक्रम संयोजक डॉ. राहुल पाटीदार एवं सह संयोजक श्री धीरज मोदी एवं कार्यक्रम संचालक श्रीमती गरिमा परिहार एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती गायत्री कुशवाहा एवं श्री वीरेंद्र कुमार पटेल रहे ।इस कार्यक्रम के मुख्य भाग रहे सक्रिय सहभागी छात्र छात्राएं जिन्होंने राधा कृष्ण नृत्य, गायन के साथ साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में आसपास के ग्रामवासियों ने भी अहम भूमिका निभाई और कार्यक्रम की सराहना की।