हिजाब पर बवाल: कॉलेज में प्रवेश से रोककर बोले ‘आपने क्यों नहीं इजाज़त दी’-सेक्सन 351, 352, 333, 189 के तहत मामला दर्ज
हिजाब पर बवाल: कॉलेज में प्रवेश से रोककर बोले ‘आपने क्यों नहीं इजाज़त दी’—सेक्सन 351, 352, 333, 189 के तहत मामला दर्ज

हिजाब पर बवाल: कॉलेज में प्रवेश से रोककर बोले ‘आपने क्यों नहीं इजाज़त दी’—सेक्सन 351, 352, 333, 189 के तहत मामला दर्ज।महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर एक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल को धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वहां के एक स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल को लड़कियों को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं देने के लिए धमकी दी गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हिजाब पर बवाल: कॉलेज में प्रवेश से रोककर बोले ‘आपने क्यों नहीं इजाज़त दी’—सेक्सन 351, 352, 333, 189 के तहत मामला दर्ज
मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को पीपुल्स एजुकेशन सोसाइटी (पीईएस) इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई। सोमवार को यहां जब परीक्षा चल रही थी, तभी करीब 1.45 बजे छह लोगों का एक समूह कॉलेज में घुस आया। साथ ही प्रिंसिपल अभिजीत वाडेकर को धमकाते हुए पूछा कि आप हमारे लोगों को हिजाब पहनने की इजाजत क्यों नहीं देते हैं? इस दौरान उन लोगों ने प्रिंसिपल को अपशब्द कहते हुए नारे भी लगाए। इसके बाद मंगलवार को प्रिंसिपल अभिजीत वाडेकर ने कैंटोनमेंट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में बीएनएस की धारा 189 (2) (अवैध सभा), 333 (अतिक्रमण), 352 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना) और 351 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जांच जारी है।
वहीं, कॉलेज प्रशासन ने हिजाब पर प्रतिबंध के बारे में कहा कि कॉलेज में इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। यह केवल परीक्षाओं के दौरान ही लागू होता है। प्रिंसिपल वाडेकर ने कहा कि कॉलेज में हिजाब पहनने की अनुमति है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि हम इसकी अनुमति देते हैं, लेकिन छात्रों से अपेक्षा की जाती है कि वे परीक्षा देते समय अपना चेहरा खुला रखें।